Page Loader
BAFTA 2025: 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए एड्रियन ब्रॉडी ने मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार 
एड्रियन ब्रॉडी ने मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार (तस्वीर: एक्स/@JosphineMamdouh)

BAFTA 2025: 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए एड्रियन ब्रॉडी ने मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार 

Feb 17, 2025
10:06 am

क्या है खबर?

सिनेमा की दुनिया के प्रतिष्‍ठ‍ित 78वें BAFTA (ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स) के विजेताओं का ऐलान हो गया है। एड्रियन ब्रॉडी को 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। फिल्म में उन्होंने एक हंगेरियन-यहूदी नरसंहार से बचे व्यक्ति की भूमिका निभाई है, जो अमेरिका में आकर बस जाता है और अपने सपनों को पूरा करने के लिए कई चुनौतियों का सामना करता है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन ब्रैडी कॉर्बेट ने किया है।

सामना 

एड्रियन ब्रॉडी ने जताई खुशी

पुरस्कार को स्वीकार करते हुए एड्रियन ने कहा, "आप सभी का धन्यवाद। मैं कहां से शुरू करूं? मैं आभारी हूं और मैं इस संस्थान को न केवल मुझे सम्मानित करने के लिए बल्कि आज रात यहां मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इतना बढ़िया काम किया है।" सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में एड्रियन का मुलाकला टिमोथी चालमेट (ए कम्प्लीट अननोन), कोलमैन डोमिंगो (सिंग सिंग), राल्फ फिएनेस (कॉन्क्लेव), ह्यूग ग्रांट (हेरेटिक) और सेबेस्टियन स्टेन (द अप्रेंटिस) से था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो