रैपर बादशाह ने ईशा रिखी संग शादी करने की खबरों को किया खारिज, कही ये बात
क्या है खबर?
रैपर बादशाह बीते कुछ वक्त से अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं।
वह पंजाबी अभिनेत्री ईशा रिखी को डेट कर रहे हैं और ऐसी चर्चाएं हैं कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं, लेकिन इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
बादशाह ने खुद ईशा संग अपनी शादी करने की खबरों को खारिज किया है और मीडिया से अपील की है कि वह ऐसी खबरों को बढ़ावा न दें।
बयान
बेहतर मसाला खोजने की जरूरत है- बादशाह
बादशाह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मीडिया को संबोधित करते हुए एक नोट लिखा।
उन्होंने कहा, "प्रिय मीडिया, मैं आपका सम्मान करता हूं, लेकिन यह बहुत गलत है। मैं शादी नहीं कर रहा हूं। जो कोई भी आपको यह बकवास बता रहा है, उसे बेहतर मसाला खोजने की जरूरत है।"
बादशाह ने पहले जैस्मीन से शादी की थी, जिसके साथ उनकी एक बेटी (जेसेमी ग्रेस मसीह सिंह) भी है।
जैस्मिन अब बेटी के साथ लंदन में रहती हैं।