LOADING...
रैपर बादशाह का नया गाना 'गलियों के गालिब' हुआ रिलीज, जबरदस्त डांस से चौंकाया

रैपर बादशाह का नया गाना 'गलियों के गालिब' हुआ रिलीज, जबरदस्त डांस से चौंकाया

Apr 30, 2025
04:15 pm

क्या है खबर?

गायक और रैपर बादशाह का नया गाना 'गलियों के गालिब' रिलीज हो चुका है, जिसे प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। गाने में बादशाह जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने डांस से प्रशंसकों के साथ-साथ सभी को चौंका दिया है। यह पहली बार है, जब बादशाह अपने किसी गाने पर इतना अच्छा डांस करते दिखाई दे रहे हैं। गाने में बादशाह को कुछ लोगों के साथ झूमते हुए देखा जा सकता है।

गाना

हमारा अफसाना अब तुम्हारा हुआ- बादशाह

बादशाह का नया गाना यूट्यूब चैनल 'बादशाह' पर रिलीज किया गया है। उन्होंने गाना साझा करते हुए लिखा, 'हमारा अफसाना अब तुम्हारा हुआ।' बादशाह के गाने पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'भाई ने विक्की कौशल को भी पीछे छोड़ दिया।' एक अन्य ने लिखा, 'इतना अच्छा गाना देने के लिए शुक्रिया।' इस गाने के बोल खुद बादशाह ने लिखे हैं और इसे कंपोज भी उन्होंने ही किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट