Page Loader
रैपर बादशाह ने अपने प्रशंसक को उपहार में दिए जूते, जानिए इनकी कीमत 
रैपर बादशाह ने अपने प्रशंसक को उपहार में दिए जूते

रैपर बादशाह ने अपने प्रशंसक को उपहार में दिए जूते, जानिए इनकी कीमत 

Sep 29, 2023
07:13 pm

क्या है खबर?

रैपर बादशाह अपने गानों के चलते अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब गायक एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं क्योंकि उन्होंने 15 वर्षीय प्रशंसक को उपहार में अपने जूते दिए हैं, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये से अधिक है। बादशाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने जूते एक प्रशंसक को देते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जूतों की कीमत 1. 5 लाख रुपये है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

बादशाह

निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं बादशाह

बादशाह बीते कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। वह पंजाबी अभिनेत्री ईशा रिखी को डेट कर रहे हैं और ऐसी चर्चाएं हैं कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि, अभी तक बादशाह और ईशा में से किसी ने शादी करने की खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है। बादशाह ने कई फिल्मों में बेहतरीन गाने दिए हैं, जिसमें 'बार बार देखो', 'काला चश्मा', 'गर्मी', 'लेट्स नाचो' सहित कई गाने शामिल हैं।