Page Loader
'बड़े मियां छोटे मियां' पर जमकर पैसे बहा रहे निर्माता, प्रोडक्शन कॉस्ट है 120 करोड़ रुपये
'बड़े मियां छोटे मियां' पर जमकर पैसा बहा रहे निर्माता

'बड़े मियां छोटे मियां' पर जमकर पैसे बहा रहे निर्माता, प्रोडक्शन कॉस्ट है 120 करोड़ रुपये

Apr 26, 2022
08:11 pm

क्या है खबर?

जब से अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की घोषणा हुई है, यह लगातार चर्चा में है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में पहली बार टाइगर और अक्षय की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म से जुड़ीं आए दिन नई जानकारियां सामने आ रही हैं। इस फिल्म को भव्य बनाने के लिए निर्माता-निर्देशक अपनी तरफ से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब फिल्म के बजट से जुड़ी जानकारी सामने आई है। आइए पूरी खबर जानते हैं।

रिपोर्ट

करीब 350 करोड़ रुपये तक पहुंचा फिल्म का बजट

पिंकविला के मुताबिक, इस फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट 120 करोड़ रुपये के आसपास रखी गई है। खास बात यह है कि ये पिछले दो साल में आईं अक्षय की फिल्मों से लगभग दो से तीन गुना ज्यादा है। फिलहाल इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। फिल्म के काफी सारे सीन लंदन में शूट किए जाएंगे। फिल्म की मार्केटिंग के पार्ट को जोड़ लिया जाए तो फिल्म का कुल बजट 350 करोड़ रुपये के करीब का है।

फिल्म

बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी 'बड़े मियां छोटे मियां'

कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि 'बड़े मियां छोटे मियां' बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में एक होगी। इसके लिए अक्षय 140-150 करोड़ रुपये तो टाइगर 35-40 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं। मतलब यह कि फिल्म का लगभग 60 प्रतिशत बजट केवल कलाकारों की फीस पर जा रहा है। फिल्म में दोनों हैरतअंगेज स्टंट करते नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अली अब्बास जफर ने संभाली है, वहीं इसके निर्माता वाशु भगनानी हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

वाशु के साथ अक्षय ने फिल्म 'बेल बॉटम' में काम किया था। फिर दोनों फिल्म 'मिशन सिंड्रेला' के लिए साथ आए। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। अब 'बड़े मियां छोटे मियां' के जरिए अक्षय ने तीसरी बार वाशु संग हाथ मिलाया है।

इंतजार

लंबे समय से दो हीरो वाली फिल्म बनाने की सोच रहे थे अली

अली लंबे समय से दो हीरो वाली फिल्म बनाना चाहते थे। उनके पास स्क्रिप्ट तैयार थी, लेकिन दो हीरो नहीं तैयार थे। फिर जैसे ही टाइगर और अक्षय से फिल्म के लिए संपर्क किया गया, दोनों ने बिना समय गंवाए इसके लिए हामी भर दी। यह पहला मौका होगा, जब अली दो अलग-अलग पीढ़ियों के दो अभिनेताओं को निर्देशित करेंगे। यह फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां 'का रीमेक नहीं है। अली ने इसके लिए एक बिल्कुल अलग कहानी लिखी है।

फिल्म

कब रिलीज हुई थी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां'?

1998 में रिलीज हुई कॉमेडी एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में अमिताभ बच्चन और गोविंदा की जोड़ी खूब पसंद की गई थी। फिल्म में दोनों ने डबल रोल किया था। इसमें उनके साथ अभिनेत्री रवीना टंडन, रम्या कृष्णा, परेश रावल, अनुपम खेर और शरद सक्सेना ने भी अहम किरदार निभाए। माधुरी दीक्षित ने भी फिल्म में मेहमान भूमिका निभाई थी। रूमी जाफी ने फिल्म की कहानी लिखी थी। इस फिल्म के निर्देशक डेविड धवन और निर्माता वाशु भगनानी थे।