फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में मानुषी छिल्लर निभाएंगी हैकर की भूमिका, पूरी की शूटिंग
क्या है खबर?
टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार मौजूदा वक्त में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं।
'बड़े मियां छोटे मियां' अगले साल ईद पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अब खबर है कि फिल्म में मानुषी एक हैकर की भूमिका निभाती नजर आएंगी। मानुषी ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।
फिल्म
रीमेक नहीं है यह फिल्म
यह फिल्म 'सुल्तान' और 'भारत' के बाद अली अब्बास जफर की तीसरी ईद रिलीज होगी।
'बड़े मियां छोटे मियां 2' का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने किया है।
अमिताभ बच्चन और गोविंदा की कॉमेडी एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' साल 1998 में रिलीज हुई थी, लेकिन वाशु भगनानी की यह फिल्म रीमेक नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।