'बड़े मियां छोटे मियां' की कमाई दूसरे ही दिन हुई आधी, 'मैदान' की हालत और खस्ता
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। इन दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच बड़ा उत्साह था। वो बात अलग है कि अक्षय की फिल्म के सामने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन मैदान ढेर हो गई।
अब फिल्मों की दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
आइए जानते हैं किसने कितना कारोबार किया है।
कलेक्शन
अक्षय की फिल्म ने दूसरे दिन कमाए महज 7 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बडे़ मियां छोटे मियां' ने ओपनिंग डे पर यानी रिलीज के पहले दिन 15.66 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन यानी शुक्रवार को देशभर में इसने 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
इस तरह फिल्म की कुल कमाई 22.65 करोड़ रुपये हो चुकी है। पहले दिन फिल्म ने भले ही बढ़िया कमाई की, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है।
मैदान
'मैदान' की कमाई भी रह गई घटकर आधी
उधर अजय की फिल्म 'मैदान' की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी रही। इसने पहले दिन 4.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
दूसरे दिन 'मैदान' ने 2.75 करोड़ की कमाई की है, वहीं दोनों दिनों की कमाई को जोड़ा जाए तो 'मैदान' का कुल कलेक्शन भारत में 9.85 करोड़ रुपये होता है।
'मैदान' का कलेक्शन देख तो यही लगता है कि 'बड़े मियां छोटे मियां' से इसकी तुलना करना ठीक नहीं होगा।
स्टारकास्ट
'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' से जुड़े हैं ये कलाकार
बताते चलें कि 'बड़े मियां छोटे मियां' का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर ने अहम भूमिका निभाई है।
उधर 'मैदान' के निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा हैं। इस फिल्म में अजय के अलावा प्रियामणि और गजराज राव जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है।
'मैदान' में अजय ने फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई है और अपनी चौंकाने वाली अदाकारी से एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है।
क्रू
लाखों में सिमटी 'क्रू' की कमाई
सैकनिल्क के मुताबिक, करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन की फिल्म ने 15वें दिन 85 लाख रुपये कमाए। रिलीज होने के बाद से यह पहला मौका है, जब फिल्म की कमाई लाखों में हुई। इससे पहले 14वें दिन 'क्रू' ने 1.15 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े थे।
फिल्म ने भारत में 65.75 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं दुनियाभर में इसने 113 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।