हिमेश रेशमिया ने 'बैडएस रविकुमार' के सीक्वल पर लगाई मुहर, 90 के दशक पर होगी आधारित
क्या है खबर?
हिमेश रेशमिया को फिल्म 'बैडएस रविकुमार' से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
उनकी यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने केवल 10.98 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि इस फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये था।
अब हिमेश ने 'बैडएस रविकुमार' के सीक्वल पर मुहर लगा दी है। इसके साथ उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म की कहानी 90 के दशक पर आधारित होगी।
रिव्यू
फिल्म में शामिल होंगे नए कलाकार
जूम के साथ खास बातचीत में हिमेश ने कहा, "फिल्म का पहला 80 के दशक पर आधारित था और अब आने वाली किस्त 90 के दशक की खोज करेगी। सीक्वल 90 के दशक में सेट होने जा रहा है। कई कलाकार अपने-अपने किरदार को दोहराते नजर आएंगे और कुछ नए इसमें शामिल होंगे। बहुत कुछ अलग होगा।"
हिमेश ने प्रशंसकों का आभार जताते हुए कहा, "लोगों ने बहुत प्यार दिया। मैं वाकई बहुत खुश और आभारी हूं।"
कलाकार
'बैडएस रविकुमार' में नजर आए ये कलाकार
'बैडएस रविकुमार' का निर्देशन कीथ गोम्स ने किया है, वहीं फिल्म का निर्माण खुद हिमेश ने किया था। फिल्म की कहानी हिमेश ने कुशल वेद बख्शी के साथ लिखी।
इस फिल्म में हिमेश के अलावा प्रभु देवा, सिमोना जे, कीर्ति कुल्हारी, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, सनी लियोनी और मनीष वाधवा जैसे कलाकार भी नजर आए।
बता दें कि 'बैडएस रविकुमार' में सिनेमा के रेट्रो दौर को दिखाया गया है। हालांकि, फिल्म की कहानी लोगों की पसंद नहीं आई।