
विक्की कौशल की 'बैड न्यूज' में दिखीं अनन्या पांडे, सामने आया वीडियो
क्या है खबर?
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क जैसे सितारों से सजी फिल्म 'बैड न्यूज' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
कॉमेडी के साथ रोमांस के तड़के से भरपूर इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से हरी झंडी मिल गई है।
शीबा चड्ढा और नेहा धूपिया भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
इसके अलावा 'बैड न्यूज' में अनन्या पांडे की भी झलक दिखी है। अनन्या के अलावा फिल्म में नेहा शर्मा ने भी मेहमान की भूमिका निभाई है।
बैड न्यूज
तृप्ति संग बातचीत करती दिखीं अनन्या
अनन्या ने इस फिल्म में एक फिल्म स्टार की भूमिका निभाई है। उनका कैमियो ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म का एक दृश्य दिख रहा है। इसमें अनन्या और तृप्ति को बातचीत करते हुए देखा जा सकता है।
'बैड न्यूज' के निर्देशन की कमान आनंद तिवारी ने संभाली है, वहीं करण जौहर, अपूर्व मेहता , अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी इस फिल्म के निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#BadNewz ye shururat me #AnanyaPanday ne aake mood khrb kar diya 🤣
— Deepak Bhurani (@deepak_bhurani) July 19, 2024
First half Is ok ok let's see aage kya hoga#VickyKaushal #TriptiiDimri #AmmyVirk #Bollywood pic.twitter.com/BlO830BN67