'हाउसफुल 4' में अक्षय कुमार के मेक-अप के लिए लगते थे घंटो
कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल' की फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म 'हाउसफुल 4' के एक-एक कर पोस्टर रिवील किए जा रहे हैं। फिल्म के पोस्टर्स को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन एक पोस्टर जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं वह है अक्षय कुमार का बाल्ड लुक वाला पोस्टर। इसमें 1419 के दौर के राजकुमार बाला के रूप में दिख रहे हैं। इसमें अक्षय अब तक के एकदम अलग लुक में हैं। लेकिन इस लुक के पीछे की बहुत कड़ी मेहनत है।
अक्षय के मेक-अप में लगते थे ढाई घंटे
अक्षय को बाला बनने में बहुत धैर्य का परिचय देना पड़ता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय को शूटिंग से पहले सिर्फ लुक के लिए ढाई घंटे की सिटिंग देनी पड़ती थी। अक्षय के प्रोस्थेटिक मेक-अप में ढाई घंटे का समय लगता था। इसके लुक को फाइनल करने से पहले अक्षय को कई बार लुक टेस्ट तक देना पड़ा था। यकीनन खिलाड़ी कुमार ने इस लुक के लिए कड़ी मेहनत की है।
अक्षय को किसने बनाया बाला?
बता दें कि अक्षय के बाला लुक को प्रीतिशील सिंह ने डिजाइन किया है। प्रीति ने ही 'पद्मावत' में रणवीर सिंह को अलाउद्दीन खिलजी का लुक दिया था। सिंह का कहना है कि उनके लिए इस रोल को परफेक्ट बनाना काफी चैलेंजिग था।
देखें अक्षय का राजकुमार बाला वाला लुक
रिंपल और नरुला ने डिजाइन की कास्ट्यूम
इस लुक के लिए अक्षय के मेक-अप के साथ-साथ कास्ट्यूम को भी डिजाइन करना बड़ा टास्क था। पीरियड थीम की कास्ट्यूम को रिंपल और हरप्रीत नरुला द्वारा डिजाइन किया गया है। सिंह की तरह ही रिंपल और नरुला भी 'पद्मावत' में काम कर चुके हैं।
'हाउसफुल 4' का एक और लुक पोस्टर
फिल्म में डबल रोल में दिखेंगे अक्षय कुमार
फिल्म में अक्षय के किरदार की बात करें तो वह डबल रोल में दिखाई देने वाले हैं। राजकुमार बाला के अलावा वह हैरी के रोल को भी निभाते दिखाई देंगे। बता दें कि फिल्म में हर किरदार डबल रोल में है।
दीवाली पर रिलीज़ होगी 'हाउसफुल 4'
'हाउसफुल 4' को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। #MeToo में आरोप लगने के बाद फरहाद ने साजिद खान को रिप्लेस किया था। इसे साजिद नादियादवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। अक्षय के अलावा फिल्म में रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृत खरबंदा, पूजा हेगड़े, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, राणा दग्गुबाती और चंकी पांडेय जैसे सितारें अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं। 'हाउसफुल 4' इसी साल दीवाली के मौके पर रिलीज़ होगी।
इस खबर को शेयर करें