'बेबी जॉन' से पहले सलमान खान ने इन फिल्मों में किया कैमियो, कैसा रहा हाल?
अभिनेता वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' को क्रिसमस के खास मौके पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और कीर्तिक सुरेश भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'बेबी जॉन' में अभिनेता सलमान खान ने कैमियो किया है। उन्होंने फिल्म में एजेंट भाई जान का किरदार निभाया है। 'बेबी जॉन' से पहले भी सलमान ने कई फिल्मों में छोटे, लेकिन प्रभावशाली कैमियो किए हैं। आइए उनके 5 यादगार कैमियो बताते हैं।
'सिंघम अगेन'
शुरुआत रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' से करते हैं, जिसमें अजय देवगन, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह से लेकर टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे नजर आए थे। फिल्म के अंत में सलमान का कैमियो था। वह चुलबुल पांडे के रूप में नजर आए थे। फिल्म में अभिनेता को देखकर दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 'सिंघम अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर 268.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
'पठान'
शाहरुख खान की 'पठान' पिछले साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। 300 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 643.87 करोड़ रुपये कमाए थे,वहीं दुनियाभर में यह 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने में सफल रही। सलमान ने 'पठान' में टाइगर का किरदार निभाया था। उनके कैमियो ने दर्शकों को चौंका दिया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
'जीरो'
सलमान ने फिल्म 'जीरो' के गाने 'इश्कबाजी' में भी कैमियो किया था। इस गाने में वह शाहरुख के साथ नजर आए थे। यह फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें किंग खान एक छोटे कद के शख्स का किरदार निभाया था। कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'जीरो' ने बॉक्स ऑफिस पर 90.28 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये था। फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
'तीस मार खान'
सूची में चौथा नाम अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'तीस मार खान' का है। इस फिल्म के गाने 'वल्ला रे वल्ला' पर सलमान ने डांस किया था। उनका यह कैमियो मस्ती और मनोरंजन से भरपूर था। 'तीस मार खान' को 24 दिसंबर, 2010 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और बॉक्स ऑफिस पर इसने 60.91 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म 45 करोड़ रुपये में बनी थी। यह फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है।
'सन ऑफ सरदार'
साल 2012 में आई फिल्म अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में सलमान ने एक हंसी से भरपूर कैमियो किया था, जो प्रशंसकों को खूब पसंद आया। इस फिल्म में वह अजय के किरदार को गुंडों से बचाते हैं। 30 करोड़ रुपये की बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 105.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 'सन ऑफ सरदार' डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है। फिलहाल 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल पर काम चर रहा है।