
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' में दिखेंगे वरुण धवन समेत ये सितारे, मजेदार है प्रोमो
क्या है खबर?
अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन पहले दिन से ही दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है।
इसके बीते एपिसोड में भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रेखा नजर आई थीं।
अब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' का नया प्रोमो सामने आ चुका है। शो के आने वाले एपिसोड में अभिनेता वरुण धवन और निर्देशक एटली समेत फिल्म 'बेबी जॉन' की टीम पहुंचने वाली है।
प्रोमो
कहां और कब देख पाएंगे ये एपिसोड?
नेटफ्लिक्स इंडिया ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' का नया प्रोमो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सावधान: एक्शन से भरपूर मनोरंजन आपकी ओर आ रहा है।'
वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश भी वरुण और एटली के साथ शो में नजर आएंगे। इस एपिसोड को आप 14 दिसंबर, 2024 को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'बेबी जॉन' की बात करें तो यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
Caution: Action-packed entertainment is coming your way 💪🤭
— Netflix India (@NetflixIndia) December 11, 2024
Watch Varun Dhawan, Keerthy Suresh, Atlee, Kalees, and Wamiqa Gabbi in the new episode of #TheGreatIndianKapilShow, this Funnyvaar, at 8 PM, on Netflix.#TheGreatIndianKapilShowOnNetflix pic.twitter.com/lQ2jlBi3lb