Page Loader
'बबली बाउंसर' का ट्रेलर रिलीज, धाकड़ बाउंसर के किरदार में दिखीं तमन्ना भाटिया
'बबली बाउंसर' का ट्रेलर रिलीज (तस्वीर- इंस्टा/@tamannaahspeaks)

'बबली बाउंसर' का ट्रेलर रिलीज, धाकड़ बाउंसर के किरदार में दिखीं तमन्ना भाटिया

Sep 05, 2022
04:36 pm

क्या है खबर?

हाल में फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने अपनी फिल्म 'बबली बाउंसर' की घोषणा की थी। अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इसमें मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म 23 सितंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फॉक्स स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्चर्स के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है। अब इसका ट्रेलर दर्शकों के बीच आ गया है। ट्रेलर में मनोरंजन और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया गया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

तमन्ना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया ट्रेलर

तमन्ना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'असोला फतेहपुर की ये छोरी, यहां कुछ 'बाउंसरगिरी' करने के लिए है! 'बबली बाउंसर' से मिलने के लिए तैयार हो जाइए, इसका ट्रेलर अब जारी हो गया है। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में 23 सितंबर से हॉटस्टार पर प्रसारित होगी।' फिल्म में सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

ट्रेलर

कुछ ऐसा है फिल्म का ट्रेलर

ट्रेलर में तमन्ना अनदेखा अवतार में नजर आई हैं। वह बबली के किरदारों में लोगों को गुदगुदाती दिखी हैं। फिल्म एक युवा महिला बाउंसर बबली की कहानी पर आधारित है, जिसका अल्हड़ अंदाज लोगों को हैरत में डाल देता है। वह एक लड़की की तरह व्यवहार नहीं करती हैं। वह बोल्ड, मजबूत और स्वतंत्र महिला के किरदार में हैं, जो एक क्लब में बाउंसर की नौकरी करना चाहती हैं। इसमें सौरभ तमन्ना के पिता की भूमिका में दिखे हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)

ट्रेलर में तमन्ना ही छाई हुई हैं और उन्हें इसमें काफी स्क्रीन स्पेस दिया गया है। वह अपने दुश्मनों ती धुनाई भी करती नजर आईं। सौरभ की बात करें तो वह अपने चिरपरिचित अंदाज में दिखे हैं। यह एक हल्की-फुल्की पारिवारिक फिल्म है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तमन्ना का इंस्टाग्राम पोस्ट

किरदार

स्क्रिप्ट पढ़ते ही तमन्ना को किरदार से हो गया था प्यार

उत्तर भारत के वास्तविक 'बाउंसर टाउन' असोला फतेहपुर पर इस फिल्म की कहानी आधारित है। अभिनेत्री ने मई में इस फिल्म की शूटिंग पूरी की थी। उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा था, 'मेरे लिए 'बबली बाउंसर' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि जीवन भर का अनुभव है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी।' एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया था कि उन्हें स्क्रिप्ट पढ़ते ही उनके किरदार से प्यार हो गया था। उन्हें इसकी कहानी रोमांचक और मजेदार लगी।

करियर

बॉलीवुड में अपनी छाप नहीं छोड़ पाईं तमन्ना

तमन्ना ने फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' से 2005 में बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी डेब्यू फिल्म फीकी रही। वह अजय देवगन के साथ फिल्म 'हिम्मतवाला' में दिखी थीं। फिल्म को लेकर हो-हल्ला खूब हुआ, लेकिन तमन्ना हिंदीभाषी दर्शकों के बीच अपना जादू नहीं चला पाईं। फिल्म 'हमशकल्स' और अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म 'एंटरटेनमेंट' ने भी दर्शकों को निराश किया। तमन्ना की फिल्में 'तूतक तूतक तूतिया' और 'खामोशी' भी दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरीं।