'डॉन 3' के लिए रणवीर सिंह की आलोचना पर बाबिल खान ने कही दिल की बात
बाबिल खान इन दिनों अपनी फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' के लिए चर्चा में है। फिल्म शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर आई थी। इसमें उनके साथ अमृत जेयान और जूही चावला भी नजर आई हैं। फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है। फरहान ने हाल ही में रणवीर सिंह के साथ 'डॉन 3' की घोषणा की थी। प्रशंसकों को यह बात रास नहीं आई। अब बाबिल ने इस पर अपने दिल की बात कही है।
बहुत नफरत के बाद प्यार भी उतना ही मिलता है- बाबिल
डॉन के प्रशंसकों को शाहरुख खान की जगह रणवीर को लेने की बात पसंद नहीं आई थी। उन्होंने इसके लिए फरहान और रणवीर को खूब ट्रोल किया। पिंकविला की खबर के अनुसार, बाबिल खान ने इस पर कहा, "मुझे लगता है कि जब आपको बहुत नफरत मिलती है और आप उससे निकल आते हैं, तो प्यार भी उसी स्तर का मिलता है। जो भी ट्रोलिंग हो रही है, वह ना तो सही है, ना गलत है।"
रणवीर सिंह के लिए यह बोले बाबिल
उन्होंने रणवीर के बारे में कहा, "मैं जानता हूं वह दृढ़ रहेंगे और जब वह निभा लेंगे तो उन्हें प्यार भी मिलेगा।" फरहान ने एक टीजर के साथ फिल्म में रणवीर को लेने की घोषणा की थी। डॉन के रूप में रणवीर की झलक देखते ही प्रशंसक भड़क गए और उनकी तुलना शाहरुख खान से करने लगे। उधर, रणवीर ने इस भूमिका पर प्रतिक्रिया दी कि यह उनके बचपन का सपना था।
फरहान ने सवालों पर दिया था ये जवाब
रणवीर के चुनाव पर उठ रहे सवालों पर फरहान ने कहा था, "हम पहले भी इस तरह के सवालों से गुजर चुके हैं। जब हमने शाहरुख खान के साथ 'डॉन' बनाई थी। उस वक्त हर किसी ने यह कहा था कि आप अमिताभ बच्चन को कैसे रिप्लेस कर सकते हैं? लेकिन उसके बाद सभी चीजें हुईं और दर्शकों को पसंद आईं।" रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि शाहरुख ने खुद यह फ्रैंचाइज छोड़ दी है।
ये हैं बाबिल की आगामी फिल्में
बाबिल ने पिछले साल नेटफ्लिक्स की फिल्म 'कला' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब 'फ्राइडे नाइट प्लान' के जरिए वह दर्शकों से रूबरू हुए हैं। शूजित सरकार की 'उमेश क्रॉनिकल्स' में बाबिल के अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की खबरें आई थीं। इसके अलावा वह यशराज फिल्म्स की पहली वेब सीरीज 'रेलवे मेन' में नजर आएंगे। यह वेब सीरीज भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित एक इन्वेस्टिगेटिंग थ्रिलर होगी, जिसमें बाबिल मुख्य भूमिका निभाएंगे।