
बाबिल खान बॉलीवुड के पाखंड पर बाेले- मेरा मजाक उड़ाने वाले अब मेरी नकल करते हैं
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान को यूं तो अभिनय की दुनिया में कदम रखे अभी कम ही समय हुआ है, लेकिन उन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शकों के जहन में एक खास छाप छोड़ी है। कइयों को तो उनमें उनके बाबा इरफान की झलक दिखाई पड़ती है।
जल्द ही बाबिल फिल्म 'लॉगआउट' में नजर आने वाले हैं।
उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड और यहां काम करने वाले सितारों के साथ पैपराजी के रिश्ते पर खुलकर बात की।
दो टूक
पहले ये लोग मुझे मेरे अच्छे बर्ताव की वजह से भी ट्रोल करते थे- बाबिल
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बाबिल ने कहा, "जिन लोगों ने मुझे पैपराजी को चॉकलेट देने के लिए ट्रोल किया था, वही लोग अब खुद भी ऐसा कर रहे हैं। अब वो सभी पैप्स का अभिवादन करते हैं, वो पैपराजी को चॉकलेट और तोहफे तक दे रहे हैं। मुझे आश्चर्य होता है भाई तुमने ही मेरा मजाक उड़ाया था और अब तुम ही ये सब कर रहे हो। ये लोग और इनका ये पाखंड सचमुच मेरी समझ से बाहर है।"
नौटंकी
"मैं किसी के सामने अच्छा बनने का नाटक नहीं करता"
बाबिल बोले, "मैं भावनात्मक किस्म का इंसान हूं। मेरा स्वभाव ही ऐसा है। मैं किसी के सामने अच्छा बनने का दिखावा नहीं करता, लेकिन अगर मैं किसी से अच्छा बर्ताव कर रहा हूं। मुस्कुराकर बात कर रहा हूं या किसी की मदद कर रहा हूं तो लोगों को लगता है कि ये फर्जी है। लोग उसमें भी ट्रोल करने लगते हैं। ट्रोलिंग के चलते मैं रोता हूं, नफरत महसूस करता हूं, उसका जवाब देता हूं और फिर भी जीता हूं।"
परिचितअ
बॉलीवुड के दांव-पेंच से अभी वाकिफ नहीं बाबिल
बाबिल यह भी मानते हैं कि उन्होंने बॉलीवुड के अंदरूनी कामकाज को पूरी तरह से नहीं अपनाया है और शायद कभी नहीं अपना पाएंगे।
उन्होंने कहा, "मुझे इस इंडस्ट्री की आदत नहीं है। मैं मोटी चमड़ी वाला नहीं हूं। मैं बहुत सोचने वाला इंसान हूं, लेकिन मुझे यहां के लोग पसंद हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि उन्हें कैसे अपनी हिफाजत करनी है और आगे बढ़ना है। मैं बस इसलिए उनकी तारीफ करता हूं और उनसे यही सीखना चाहता हूं।"
चाहत
बॉलीवुड से परे जीवन जीना चाहते हैं बाबिल
बॉलीवुड पार्टियों में अपनी गैर मौजूदगी पर बाबिल ने कहा, "न तो यह मेरी व्यक्तिगत पसंद है और ना ही आप इसे पेशेवर दूरी कह सकते हैं। शुरुआत में मैं भी पार्टियों में जाता था, लेकिन अब मेरी प्राथमिकताएं बदल चुकी हैं। मैं घूमना चाहता हूं, स्कूबा डाइव करना चाहता हूं। इंडस्ट्री से परे जीवन जीना चाहता हूूं। आपको चिंता, दर्द, अपमान, खुशी, सफलता और असफलता इन सबके बीच जीना पड़ता है, मैं इनके साथ रहना सीख रहा हूं।"
जानकारी
'लॉगआउट' में नजर आने वाले हैं बाबिल
'कला' और 'फ्राइडे नाइट प्लान' जैसी फिल्मों में काम करने के बाद अब बाबिल 'लॉगआउट' में नजर आने वाले हैं। उनकी यह फिल्म 18 अप्रैल को ZEE5 पर रिलीज होगी। बाबिल निर्माता आदित्य चोपड़ा की वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' में भी नजर आए थे।