
जूही चावला ने किया अपनी फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' का ऐलान, बाबिल खान ने दिया साथ
क्या है खबर?
अभिनेत्री जूही चावला को पिछली बार फिल्म 'शर्माजी नमकीन' में देखा गया था, जिसे पिछले साल OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था।
अब जूही ने शुक्रवार को अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'फ्राइडे नाइट प्लान' रखा गया है।
इसमें दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे और अभिनेता बाबिल खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इसके साथ निर्माताओं ने 'फ्राइडे नाइट प्लान' की रिलीज तारीख की घोषणा भी कर दी है।
फ्राइडे नाइट प्लान
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी 'फ्राइडे नाइट प्लान'
फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसका प्रीमियर 1 सितंबर को किया जाएगा।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'फ्राइडे नाइट प्लान' का पहला एक वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक कमरे में दो असुरक्षित भाई-बहन। उनके पास सबसे अच्छा फ्राइडे नाइट प्लान हो सकता है।'
'फ्राइडे नाइट प्लान' में निनाद कामत और अमृत जयन जैसे कलाकार भी अभिनय करते दिखाई देंगे।
इसका निर्देशन फरहान अख्तर द्वारा किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Two unsupervised siblings in a room… they might have the most epic #FridayNightPlan! 🥳
— Netflix India (@NetflixIndia) August 4, 2023
Arrives on 1st September, only on Netflix! pic.twitter.com/K3EZUyJSLA