बाबा रामदेव के निशाने पर बॉलीवुड सितारे, बोले- शाहरुख का बेटा और सलमान ड्रग्स लेते हैं
क्या है खबर?
योग गुरु बाबा रामदेव अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। अब उन्होंने अपने बयान में बॉलीवुड सितारों पर हमला बोला है।
वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 'नशा मुक्त भारत' नामक इवेंट में पहुंचे थे। इस इवेंट में उन्होंने सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान का नाम लेते हुए एक विवादित बयान दे दिया।
उन्होंने इस कार्यक्रम में आरोप लगाते हुए कहा कि सलमान ड्रग्स लेते हैं।
बयान
शाहरुख का बच्चा ड्रग्स ले रहा है, बॉलीवुड ड्रग्स की चपेट में है- रामदेव
15 अक्टूबर को हुए मुरादाबाद के इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे।
रामदेव ने मंच से अपने संबोधन में कहा, "शाहरुख खान का बच्चा ड्रग्स ले रहा है। सलमान भी ड्रग्स लेता है। आमिर का पता नहीं। जिनको हम फिल्म स्टार कहते हैं, पूरा बॉलीवुड ड्रग्स की चपेट में है। अभिनेत्रियों का तो भगवान ही मालिक है। चारो तरफ ड्रग्स। फिल्म इंडस्ट्री के अंदर ड्रग्स। पॉलिटिक्स के अंदर ड्रग्स।"
प्रतिक्रिया
"चुनाव के दौरान दारू बांटी जाती है"
रामदेव का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लोग इस बयान पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए दारू बांटी जाती है।
उन्होंने नशामुक्ति आंदोलन चलाने की बात कही है।
उन्होंने कहा, "एक संकल्प तो हमें ये लेना चाहिए कि इस आर्यवर्त भूमि, ऋषियों की भूमि को हमें सभी तरह के नशों से मुक्त कराना चाहिए।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए रामदेव का बयान
When did Salman Khan get married? Where did you find his child, #businessman_Ramdev ji??? pic.twitter.com/QFUUUTehK7
— Muijul Hoque Talukder (@MuijulT) October 16, 2022
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रामदेव का जन्म हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में 1965 को हुआ था। उन्होंने 2006 में पतंजलि आयुर्वेद की स्थापना हरिद्वार में की थी। उनके पतंजलि के कई उत्पादों की बाजार में अच्छी डिमांड है।
ड्रग्स रैकेट
सुशांत के निधन के बाद बॉलीवुड से जुड़े थे ड्रग्स केस के तार
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन से जुड़े कई खुलासे हुए थे। 14 जून, 2020 को सुशांत के फ्लैट से उनका शव बरामद किया गया था।
इसके बाद सुशांत की पार्टनर और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती द्वारा उन्हें ड्रग्स देने की बात सामने आई थी। इसके बाद मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की भी एंट्री हुई थी।
NCB ने कहा था कि रिया ने कई बार गांजा लेकर सुशांत को दिया था।
ड्रग्स मामला
पिछले साल ही ड्रग्स मामले में आर्यन खान हुए थे गिरफ्तार
पिछले साल क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख के बेटे आर्यन सलाखों के पीछे चले गए थे। बाद में जमानत मिलने पर वह जेल से बाहर आए। हालांकि, इस मामले में उन्हें क्लीन चिट मिल गई है।
पिछले साल शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था।
दीपिका पादुकोण, कृति सैनन, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, आयुष शर्मा और अन्य A-लिस्ट सेलिब्रिटीज को भी ड्रग्स मामले में तलब किया जा चुका है।