इस दिन रिलीज होगी आयुष्मान, भूमि और यामी गौतम की 'बाला'
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के लिए पिछला साल फिल्मों के लिहाज से काफी खास रहा है। उनकी फिल्मों 'बधाई हो' व 'अंधाधुन' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। आयुष्मान इस समय कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। इसी बीच उनकी फिल्म 'बाला' की रिलीज डेट सामने आ गई है। सोमवार को फिल्म 'बाला' के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। 'बाला' इसी साल रिलीज होने वाली है।
22 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
मडॉक फिल्म्स ने सोमवार को फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा ट्विटर के माध्यम से की। बता दें कि मडॉक फिल्म्स, 'बाला' के प्रोड्यूसर हैं। मडॉक फिल्म्स ने ट्वीट कर लिखा, 'अपने केलेंडर पर तारीखों को मार्क कर लें क्योंकि 22 नवंबर, 2019 को 'बाला' आ रहा है।' यह फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा होगी, जिसे अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म फ्लोर पर जा चुकी है। इसकी अधिकांश शूटिंग उत्तर प्रदेश में की जा रही है।
मडॉक फिल्म्स का ट्वीट
भूमि और यामी भी होंगी अहम किरदार में
इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी अहम किरदारों में नजर आने वाली हैं। भूमि फिल्म में छोटे शहर की लड़की के रोल में होंगी, जबकि यामी लखनऊ की एक सुपर-मॉडल के किरदार में दिखाई देंगी। यामी ने भी अपने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की। इसमें सपोर्टिंग एक्टर्स के तौर पर जैवेद जाफरी, सौरभ शुक्ला और सीमा पाहवा होंगी।
फिल्म का आइडिया चोरी करने का लगा था आरोप
यह फिल्म ऐसे शख्स की कहानी है, जो गंजेपन की समस्या से जूझ रहा है। इसके पहले आयुष्मान, 'बाला' के प्रोड्यूसर, इसके डायरेक्टर पर फिल्म के आइडिया को चुराने का आरोप लगा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'शादी में जरूर आना' के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके कमल कांत चंद्रा ने आयुष्मान के साथ-साथ फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजन पर कहानी चुराने का आरोप लगाया था। मामला कोर्ट में भी पहुंचा था।
आयुष्मान का इंस्टाग्राम पोस्ट
आयुष्मान लगातार कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन
आयुष्मान लगातर अपने अभिनय से लोहा मनवा रहे हैं। हाल ही में उनकी 'आर्टिकल 15' का टीजर रिलीज हुआ है। ट्रेलर का काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में 'बाला' से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।