
'पति, पत्नी और वो 2' में दिखेगी आयुष्मान खुराना, वामिका गब्बी और सारा अली खान की तिकड़ी
क्या है खबर?
निर्देशक मुदस्सर अजीज की फिल्म 'पति पत्नी और वो' ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया था, वहीं समीक्षकों से भी इस फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म के हीरो कार्तिक आर्यन थे, वहीं अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर ने भी इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी। 'पति, पत्नी और वो' के सीक्वल का ऐलान पहले ही हो चुका है। अब खबर आ रही है 'पति, पत्नी और वो 2' के हीरो अभिनेता आयुष्मान खुराना होंगे।
रिपोर्ट
आयुष्मान की पत्नी बनेंगी वामिका
पीपिंगमून की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'पति, पत्नी और वो 2' में मुख्य भूमिका निभाने के लिए निर्माताओं ने आयुष्मान को चुना गया है। वह फिल्म में वामिका गब्बी और सारा अली खान के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे। फिल्म में वामिका, आयुष्मान की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं, वहीं उनकी प्रेमिका का किरदार सारा अदा करेंगी। आयुष्मान, वामिका और सारा की तिकड़ी देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं। यह पहला मौका है, जब तीनो सितारे साथ काम करेंगे।
सीक्वल
अमेजन प्राइम वीडियो पर देखें पहला भाग
मुदस्सर अजीज ने 'पति, पत्नी और वो 2' के निर्देशन की कमान संभाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। पहले भाग के निर्देशक भी मुदस्सर ही थे। बता दें कि 'पति, पत्नी और वो' को 6 दिसंबर, 2019 को रिलीज किया गया था। 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 117 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।