LOADING...
आयुष्मान खुराना ने अब भूषण कुमार से मिलाया हाथ, दर्शकों को हंसाने को तैयार अभिनेता
आयुष्मान खुराना लेकर आ रहे नई कॉमेडी फिल्म

आयुष्मान खुराना ने अब भूषण कुमार से मिलाया हाथ, दर्शकों को हंसाने को तैयार अभिनेता

Jun 14, 2025
04:05 pm

क्या है खबर?

अभिनेता आयुष्मान खुराना साल 2023 में फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आए थे। पिछले कुछ समय से वह हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिससे वह पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। आए दिन अभिनेता का नाम एक नई फिल्म से जुड़ता है। पिछले दिनों खबर आई थी कि वह सूरज बड़जात्या की रोमांटिक फिल्म से जुड़ गए हैं और अब खबर है कि भूषण कुमार की अगली कॉमेडी फिल्म उनके हाथ लग गई है।

रिपोर्ट

पारिवारिक कॉमेडी लेकर आ रहे आयुष्मान

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान ने एक कॉमेडी फिल्म साइन कर ली है। इसका नाम फिलहाल सामने नहीं आया है। भूषण कुमार निर्माता जूनो चोपड़ा के साथ मिलकर इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभालने वाले हैं। दोनों ने इससे पहले फिल्म 'पति पत्नी और वो' में साथ काम किया था। अब भूषण और जूनो फिर साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। यह एक फैमिली कॉमेडी होगी, जिसका लुत्फ आप अपने परिवार के साथ बैठकर उठा सकेंगे।

कास्टिंग

फिल्म में नजर आएंगे कई नामी कलाकार

फिल्म में आयुष्मान के नाम पर तो मोहर लग चुकी है, लेकिन बाकी कलाकारों का नाम फाइनल नहीं हुआ है। कास्टिंग पर काम जारी है। बताया जा रहा है कि फिल्म में कई नामचीन कलाकार अपनी मौजूदगी दर्ज ककराएंगे। सितंबर, 2025 में फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। फिल्म के लिए निर्देशक का चयन करना बाकी है। खबर है कि कोई मशहूर निर्देशक इससे जुड़ सकता है। फिल्म की स्क्रिप्ट का काम पूरा हो चुका है।

अन्य फिल्म

और फिर बड़जात्या की जादुई दुनिया में उतरेंगे आयुष्मान

इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद आयुष्मान निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म पर जुटेंगे। सूरज और आयुष्मान दोनों ही एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं। आयुष्मान फिल्म में प्रेम की भूमिका निभाने वाले हैं। नवंबर में वह फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फैमिली ड्रामा फिल्म में आयुष्मान की जोड़ी अभिनेत्री शरवरी वाघ के साथ बनी है। फिल्म की शूटिंग 6 महीने में पूरी होने की उम्मीद है। इसमें एक मजेदार कहानी देखने को मिलेगी।

थामा

कब रिलीज हो रही आयुष्मान की 'थामा'?

दिनेश विजान के हॉरर यूनिवर्स की अगली फिल्म थामा का इंतजार भी आयुष्मान के प्रशंसक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। दोनों पहली बार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। फिल्म के निर्देशन की कमान 'मुंज्या' के निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने संभाली है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी इसमें अहम भूमिका निभाने वाले हैं। यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी।