'चेन्नई सुपर किंग्स' की डॉक्यूमेंट्री 'रोर ऑफ द लॉयन' इस तारीख को होगी रिलीज़, देखें ट्रेलर
क्या है खबर?
निर्देशक कबीर खान ने IPL 2018 सीजन में 'चेन्नई सुपर किंग्स' की वापसी को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ बनाई है। इस सीरीज़ का नाम 'रोर ऑफ द लॉयन' है।
'रोर ऑफ द लॉयन' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। दर्शकों का इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
इस सीरीज़ का प्रीमियर 20 मार्च से हॉटस्टार पर होगा।
इसको देखने के लिए आम इंसान के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ में भी काफी उत्सुकता नज़र आ रही है।
वेब सीरीज़
आयुष्मान खुराना ने कहा- 'रोर ऑफ द लॉयन' के लिए नहीं कर सकते इंतजार
क्रिकेटर्स के साथ-साथ फिल्म स्टार्स ने भी 'रोर ऑफ द लॉयन' को लेकर उत्सुकता जताई है।
आयुष्मान खुराना ने ट्वीट कर लिखा, '[धोनी] आप पिच पर हो या बाहर, हमेशा सबके लिए उदाहरण हो, आपका भावनात्मक पक्ष पहली बार देखने को मिलने वाला है। इसे देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते।'
अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने लिखा कि आपकी जर्नी ने करोड़ों लोगों को प्रेरणा दी है। 'रोर ऑफ द लॉयन' देखने के बाद गर्व की अनुभूति हुई।
ट्विटर पोस्ट
'रोर ऑफ द लॉयन' का ट्रेलर
Watch how @msdhoni and a bunch of men in yellow jerseys wrote one of India's greatest comeback stories. #HotstarSpecials is proud to present #RoarOfTheLion. Trailer out. pic.twitter.com/nkWpV1EPnl
— Hotstar Specials (@HotstarSpecials) March 10, 2019
संदेश
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों ने धोनी को दी बधाई
'चेन्नई सुपर किंग्स' के कई क्रिकेटर्स ने भी ट्वीट किया है। शार्दुल ठाकुर, अंबाती रायडू, मोहित शर्मा और मुरली विजय ने ट्वीट कर महेंद्र सिंह धोनी को बधाई दी।
श्रादुल ने ट्वीट कर लिखा, 'इसमें बहुत सारे इमोसन्स दिख रहे हैं। 'रोर ऑफ द लॉयन' एक अविश्वश्नीय कहानी है।'
क्रिकेटर मोहित शर्मा ने लिखा, 'धोनी और CSK के साथ खेलना एक सम्मान की बात है, माही भाई इस कहानी को बताने के लिए आपको बधाई।'
ट्विटर पोस्ट
शार्दुल ठाकुर का ट्वीट
The emotions are running high in this one! #RoarOfTheLion is already telling the incredible story! Congratulations @msdhoni and @ChennaiIPL
— Shardul Thakur (@imShard) March 16, 2019
ट्विटर पोस्ट
मोहित शर्मा का ट्वीट
Its such a great honor to play with @msdhoni and @ChennaiIPL congratulations Mahi bhai for telling this iconic story! #RoarOfTheLion is going to be big!
— Mohit Sharma (@imohitsharma18) March 16, 2019
डॉक्यूमेंट्री
तीन महीने में की गई शूटिंग
बता दें कि इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ में धोनी के नेतृत्व वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी और 2018 का IPL जीतने को दिखाया गया है।
इस डॉक्यूमेंट्री-सीरीज़ की शूटिंग तीन महीने में की गई है और इसमें धोनी के साथ काफी लंबी बातचीत भी देखने को मिलेगी।
इस सीरीज़ में खिलाड़ियों की भावोत्तेजक यात्रा देखने को मिलने वाली है। धोनी का सीरीज़ में बहुत ही भावुक रूप देखने को मिलेगा।
जानकारी
नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं 'मुंबई इंडियंस' का सफर
नेटफ्लिक्स भी एक नई सीरीज़ 'क्रिकेट फीवरः मुंबई इंडियंस' लेकर आया है, इसमें सीरीज़ में आपको 'मुंबई इंडियंस' की IPL 2018 की जर्नी देखने को मिलेगी। इस सीरीज़ को कोन्डे नेस्ट एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है।