
आयुष्मान पर प्रशंसक ने फेंके डॉलर, अभिनेता ने फटकार लगाते हुए कहा- इसे दान में दें
क्या है खबर?
अभिनेता आयुष्मान खुराना इस वक्त अमेरिका दौरे पर हैं। हाल ही में वह न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम में पहंचे, जहां उन्होंने खूब गाने गाए। हालांकि, आयुष्मान को यह शो बीच में ही रोकना पड़ा।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रशंसक को मंच पर डॉलर फेंकते हुए देखा जा सकता है।
इसके बाद यह देखकर आयुष्मान ने अपना प्रदर्शन बीच में रोक दिया और अपने प्रशंसक को एक सलाह दी।
वीडियो
आप इसे दान में दे सकते हैं- आयुष्मान
वीडियो में आयुष्मान को कहते हुए सुना जा सकता है, "भाई, ऐसे इशारे मत करो। कृपया, ऐसा मत करो। आप इसे दान में दे सकते हैं या इससे कुछ अच्छा कर सकते हैं, लेकिन ऐसा न करें। इस प्यार के लिए मैं आपसे प्यार करता हूं, लेकिन कृप्या इसे किसी को बताए बिना दान में दे दें।"
आयुष्मान के प्रशंसकों ने इस वीडियो के सामने आने के बाद उनकी सराहना भी की।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#AyushmannKhurrana pic.twitter.com/c0L8zREX4o
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) November 18, 2024