
कानूनी पचड़े में फंसी आयुष्मान खुराना की 'बाला', पुलिस ने अभिनेता सहित तीन को भेजा समन
क्या है खबर?
अभिनेता आयुष्मान खुराना इस समय 'बाला' पर काम कर रहे हैं।
पिछले महीने आयुष्मान ने इसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया था। फिल्म का कंटेट काफी अलग है जिसकी वजह से लोगों ने इसकी काफी प्रशंसा की थी। लेकिन हालिया रिपोर्ट कुछ और ही कह रही हैं।
थाने रूरल पुलिस ने आयुष्मान और 'बाला' के मेकर्स के खिलाफ एक समन जारी किया है।
असिस्टेंट डायरेक्टर कमल नाथ चंद्रा ने मेकर्स पर स्क्रिप्ट चोरी का आरोप लगाया है।
मामला
कमल नाथ ने दर्ज करवाई शिकायत
दरअसल, कमल ने धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 के तहत मीरा रोड के अंतर्गत कशमीरा पुलिस स्टेशन में आयुष्मान और फिल्म के मेकर्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार, कमल ने व्हाट्सऐप पर आयुष्मान के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट शेयर की थी और उनका कहना है कि 'बाला' की कहानी उन्ही की स्क्रिप्ट पर आधारित है।
इसके बाद पुलिस द्वारा आयुष्मान, निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक अमर कौशिक को समन जारी किया है।
समन
कश्मीरा पुलिस स्टेशन पर कराया मामला दर्ज
समन में कहा गया है, "हमें आपके खिलाफ चंद्रा द्वारा शिकायत मिली है कि उन्होंने आयुष्मान को व्हाट्सऐप पर फिल्म की कहानी भेजी थी। लेकिन उन्होंने कहानी चुरा ली और इस पर फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म में आप निर्माता-निर्देशक हैं जिसकी वजह से कमल नाथ को वित्तीय हानि हो रही है।"
सामान में आगे लिखा है, "उनका आरोप है कि आप सभी ने उनके साथ धोखा किया है, कश्मीरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है।"
जानकारी
मामले की जांच के लिए तीनों को जाना होगा पुलिस स्टेशन
समन में आगे लिखा है कि वे आरोपों की जांच कर रहे हैं। मामले में आगे की जांच के लिए सभी को पुलिस स्टेशन आना होगा। समन मराठी भाषा में जारी किया गया है।
स्क्रिप्ट
इसके पहले कमल ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दर्ज करवाया था मामला
वहीं, इसके पहले कमल ने आयुष्मान, अमर और दिनेश के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है।
कोर्ट के आदेश के बिना ही मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी।
कमल ने कहा था कि उन्होंने आयुष्मान से गंजेपन की समस्या से जूझ रहे शख्स की कहानी व्हाट्सएप पर शेयर की थी
आयुष्मान ने उन्हें इस पर विस्तार से चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया
इसके बाद उन दोनों की कोई बात नहीं हुई।
ट्विटर पोस्ट
'बाला' का लुक पोस्टर
Mark your calendars kyunki #Bala aa raha hai!
— Maddock Films (@MaddockFilms) May 27, 2019
In theatres on 22nd November, 2019!#DineshVijan @amarkaushik @ayushmannk @bhumipednekar @yamigautam @saurabhshukla_s @jaavedjaaferi #SeemaPahwa @JioCinema pic.twitter.com/c6wdFp1Jyp
कानूनी लड़ाई
तय तारीख पर रिलीज़ हो पाएगी फिल्म या नहीं?
अब देखना यह होगा कि यह कानूनी लड़ाई कितनी लंबी चलती है और इस पर कोर्ट क्या फैसला देता है।
वहीं, फिल्म फ्लोर पर जा चुकी है और इसकी अधिकांश शूटिंग उत्तर प्रदेश में होने वाली है।
इसमें आयुष्मान के अलावा, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम नजर आने वाली हैं।
फिल्म 22 नवंबर, 2019 को रिलीज़ होने वाली है।
अगर कानूनी लड़ाई लंबी खिंचती है तो जाहिर सी बात है मेकर्स को इसकी रिलीज़ डेट आगे बढ़ानी पड़ेगी।