Page Loader
आयुष्मान खुराना की 'एक्शन हीरो' में कैमियो कर सकते हैं अक्षय कुमार
'एक्शन हीरो' में कैमियो करते दिख सकते हैं अक्षय कुमार

आयुष्मान खुराना की 'एक्शन हीरो' में कैमियो कर सकते हैं अक्षय कुमार

Nov 10, 2022
09:03 pm

क्या है खबर?

अभिनेता आयुष्मान खुराना आने वाले दिनों में 'एक्शन हीरो' में नजर आएंगे। फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसका निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर कर रहे हैं। वहीं, फिल्म के निर्माण की बागडोर भूषण कुमार और आनंद एल रॉय ने संभाली है। अब सुनने में आ रहा है कि फिल्म में लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार की एंट्री हो गई है। वह कैमियो की भूमिका में पर्दे पर दिख सकते हैं।

रिपोर्ट

अपने हिस्से की शूटिंग कर चुके हैं अक्षय

बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने इस संबंध में जानकारी दी है। एक करीबी सूत्र ने बताया, "फिल्म का शीर्षक 'एन एक्शन हीरो' है। हिंदी सिनेमा के ऑरिजनल एक्शन हीरो अक्षय कुमार की उपस्थिति के बिना कोई इस शीर्षक के साथ फिल्म कैसे बना सकता है। अक्षय पहले ही फिल्म में अपने एक महत्वपूर्ण हिस्से की शूटिंग कर चुके हैं।" फिल्म में अक्षय की एंट्री से इसकी स्टारकास्ट और मजबूत हो जाएगी।

एक्शन फिल्म

'एन एक्शन हीरो' में एक्शन करते दिखेंगे आयुष्मान

'एन एक्शन हीरो' में आयुष्मान का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। इसमें वह एक स्टंट मैन का किरदार करते दिखेंगे, जो एक मशहूर कलाकार का बॉडी डबल होता है। मेकर्स ने एक टीजर शेयर किया था, जिसमें आयुष्मान की आवाज सुनाई दी थी। फिल्म का लेखन नीरज यादव और अनिरुद्ध ने किया है। अनिरुद्ध इससे पहले आनंद को उनकी फिल्म 'जीरो' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में असिस्ट कर चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

टीजर में सुनाई दी थी आयुष्मान की आवाज

कैमियो किरदार

इन फिल्मों में कैमियो की भूमिका निभा चुके हैं अक्षय

अक्षय कई फिल्मों में अपने स्पेशल अपीयरेंस से अभिनय का तड़का लगा चुके हैं। वह सनी देओल की फिल्म 'ब्लैंक' के एक गाने में नजर आए थे। रोहित शेट्टी की 'सिम्बा' में भी वह कैमियो करते हुए नजर आए थे। रोहित धवन की 'ढिशूम' में मेहमान की भूमिका में उन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा था। यह फिल्म 2016 में रूपहले पर्दे पर आई थी। इसके अलावा 'द शौकीन्स' में उन्होंने एक छोटी भूमिका अदा की थी।

वर्कफ्रंट

ये हैं अक्षय की आने वाली फिल्में

अक्षय के खाते से कई फिल्में जुड़ी हुई हैं। वह फिल्म 'सेल्फी' में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की हिंदी रीमेक है। वह 'ओह माय गॉड 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि फिल्म में अक्षय भगवान शंकर का किरदार निभाने वाले हैं। 'हाउसफुल 5' और 'बड़े मियां छोटे मियां' भी उनके खाते से जुड़ी है। वह महेश मांजरेकर की मराठी फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाएंगे।