आयुष्मान खुराना ने बताया, क्यों 'ड्रीम गर्ल' में पूजा के रोल को चुना
क्या है खबर?
लगातार अपनी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ रहे आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' शुक्रवार को रिलीज़ हो गई है।
'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान, लोकेश और पूजा का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही लोगों में इसको लेकर बज बना हुआ था। ट्रेलर में आयुष्मान का अलग अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया था।
वहीं, अब आयुष्मान ने खुद खुलासा किया है कि उन्होंने इस फिल्म को क्यों चुना।
कारण
फिल्म में मेरा कैरेक्टर एकदम अनोखा और विचित्र- आयुष्मान
फिल्म में आयुष्मान एक छोटे शहर के लड़के के किरदार में हैं जिसके पास लड़कियों की आवाज में बात करने की कला है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा कि इसके रोल में एक तरह का अनोखापन और विचित्रता ने उन्हें यह फिल्म करने पर मजबूर किया।
आयुष्मान ने आगे कहा, "यह एक तरह से बिल्कुल अलग थी क्यूंकि यह अपनी रूट्स की ओर वापस जाने जैसा था।
विचार
आयुष्मान का मानना है कि उनका रोल कई थियेटर आर्टिस्ट्स के समान
आयुष्मान ने फिल्मों से पहले थियेटर किया है| उनका मानना है कि 'ड्रीम गर्ल' उन एक्टर्स की कहानी है जो राम लीला में फीमेल किरदार निभाते हैं।
उन्होंने कहा, "यह उस आदमी की कहानी है। और कुछ कारणों से उसके पिता को इस बात का अभिमान नहीं है कि उसका बेटा राम लीला में फीमेल कैरेक्टर निभा रहा है।"
हालांकि आयुष्मान ने यह भी कहा कि यह रोल उन्हें तोहफे में मिला है।
खुलासा
कुछ लोगों को उससे प्यार हो जाता है- आयुष्मान
आयुष्मान ने 'ड्रीम गर्ल' में अपने किरदार के बारे में खुलासा करते हुए आगे बताया, "उसे (फिल्म में आयुष्मान का किरदार) तोहफे में मिला है कि वह मेल और फीमेल दोनों आवाजों में बात कर सकता है। वह अपने टैलेंट का इस्तेमाल करता है और कॉल सेंटर ज्वॉइन कर लेता है।"
आगे बताया, "कुछ आदमियोें को उससे प्यार हो जाता है और यह इसी बारे में है कि वह इससे कैसे डील करता है।"
समय
आयुष्मान को तैयार होने में लगते थे साढ़े तीन घंटे
बता दें कि फिल्म के लिए लोकेश से पूजा बनना आयुष्मान के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था।
शूटिंग से पहले रेडी होने के लिए आयुष्मान को लगभग साढ़े तीन घंटे लगते थे।
अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, "फीमेल की तरह ड्रेस अप करना एक बड़ा टास्क है।"
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वह पूजा के किरदार के लिए रेडी हो रहे थे।
इंस्टाग्राम पोस्ट
आयुष्मान द्वारा शेयर किया गया वीडियो
मेहनत
आयुष्मान ने फिल्म में 25 प्रतिशत महिला की आवाज में डब किए डायलॉग
आयुष्मान ने आगे बताया कि उन्होंने पूजा के किरदार के लिए दस अलग तरह के टेक्स दिए जिसके बाद ही लुक और आवाज को फाइनल किया गया।
आयुष्मान ने 25 प्रतिशत डायलॉग फीमेल की आवाज में डब किए हैं।
इन बातों से तो साफ है कि फिल्म के लिए आयुष्मान ने कड़ी मेहनत की है। ऐसे में देखना होगा कि आयुष्मन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल करती है।
प्रयोग
पूजा के किरदार ने दिया एक्सपेरीमेेंट का मौका- आयुष्मान
दिलचस्प बात यह है कि आयुष्मान का मानना है कि मनोरंजन के लिए सभी को एक बार इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए।
आयुष्मान ने यह भी बताया कि पूजा के किरदार ने उन्हें बहुत कुछ एक्सपेरीमेंट करने का मौका दिया, चाहे वह लुक्स हो, लटका-झटका हो या आवाज हो।
आयुष्मान ने यह भी बताया कि उन्होंने 'ड्रीम गर्ल' में फीमेल कैरेक्टर की आवाज के लिए दो बार डब किया है।