
आयुष्मान खुराना का बड़ा खुलासा, कहा- अब साल में 2 ही फिल्में करूंगा
क्या है खबर?
आयुष्मान खुराना पिछले कुछ दिनों से 'रातां कालियां' को लेकर प्रशंसकों के बीच में छाए हुए हैं।
इस गाने को खुद आयुष्मान ने गाया है। इससे पहले वह 'मिट्टी दी खुशबू', 'यही हूं मैं', 'चान किठन' जैसे गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं।
इस बीच आयुष्मान ने खुलासा किया कि 'रातां कालियां' की सफलता के बाद अब वो अधिक गानों में अपनी आवाज देना चाहते हैं।
यही कारण है कि अब वह साल में केवल 2 ही फिल्में करेंगे।
आयुष्मान
आयुष्मान खुराना ने कही ये बात
बॉलीवुड हंगामा को आयुष्मान ने बताया, "मैं और अधिक संगीत तलाशना चाहता हूं क्योंकि यह सीधे मेरे दिल से आता है। बात सिर्फ इतनी है कि पिछले 2-3 सालों से मेरी साल में कम से कम 2-3 फिल्में रिलीज हो रही थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब मैं साल में केवल 2 ही फिल्में करूंगा।"
आयुष्मान आने वाले दिनों में 'ड्रीम गर्ल 2' में अभिनय करते नजर आएंगे।
इसमें उनकी जोड़ी पहली बार अनन्या पांडे के साथ बनी है।