आयुष्मान खुराना ने अनीस बज्मी से मिलाया हाथ? 'भूतियापा' से हॉरर का तड़का लगाएगी यह जोड़ी
क्या है खबर?
'भूल भुलैया 2' जैसी हॉरर कॉमेडी देने वाले निर्देशक अनीस बज्मी इन दिनों 'भूल भुलैया 3' को लेकर सुर्खियों में हैं।
'भूल भुलैया 3' में वह एक बार फिर कार्तिक आर्यन के साथ डर और हंसी का मजा देने के लिए लौट रहे हैं।
जहां प्रशंसकों उनकी इस फिल्म की रिलीज के लिए बेकरार हैं, वहीं अब खबर आ रही है कि वह एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म बनाने वाले हैं।
इसके लिए उन्होंने आयुष्मान खुराना से हाथ मिलाया है।
चर्चा
'भूतियापा' में साथ काम करेंगे आयुष्मान-बज्मी?
मिड डे की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि 'ड्रीम गर्ल 2' के साथ मनोरंजन करने के बाद अब आयुष्मान निर्देशक बज्मी के साथ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं, जिसका नाम 'भूतियापा' होगा।
सूत्र ने कहा, "आयुष्मान और अनीस 'भूतियापा' नामक एक हॉरर कॉमेडी के लिए चर्चा कर रहे हैं। फिल्म के बाकी विवरणों पर अभी काम किया जा रहा है।"
हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
काम
कब शुरू होगा फिल्म पर काम?
आयुष्मान और बज्मी की आने वाली फिल्मों को देखते हुए, दोनों के बीच शूटिंग की समय-सीमा तय करना मुश्किल हो सकता है।
सूत्र ने कहा, "बज्मी साल के अंत तक 'नो एंट्री' के सीक्वल को बनाने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही आयुष्मान के पास भी पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक है। इसलिए, अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी इस बात पर चर्चा कर रही है कि वे कब दर्शकों के लिए हंसी का तड़का लगा सकते हैं।"
सहयोग
वार्नर म्यूजिक इंडिया से आयुष्मान ने मिलाया हाथ
पिछले साल आयुष्मान अपने प्रशंसकों के लिए 'ड्रीम गर्ल 2' लेकर आए थे, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। बता दें, यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल थी।
'ड्रीम गर्ल 2' की सफलता के बाद से, आयुष्मान अपने संगीत करियर पर ध्यान दे रहे हैं।
हाल में उन्होंने देश के अग्रणी संगीत लेबल वार्नर म्यूजिक इंडिया से हाथ मिला लिया है, जो दुनियाभर के दर्शकों और कलाकारों तक उनका संगीत पहुंचाएगा।
फिल्में
इन फिल्मों से धमाल मचाएंगे बज्मी
बज्मी की आगामी फिल्मों की बात करें तो उनके पास 2 बड़े प्रोजेक्ट हैं, जिनका नाम 'भूल भुलैया 3' और 'नो एंट्री 2' है।
बज्मी फिलहाल कार्तिक, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी के साथ 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इसके बाद वह वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ 'नो एंट्री' के सीक्वल पर काम शुरू करेंगे। बता दें, बोनी कपूर ने हाल ही में 'नो एंट्री 2' की घोषणा की है।