नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद आयुष्मान ने बढ़ाई फीस, एक विज्ञापन के लिए ले रहे इतना
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपने दमगार अभिनय से लगातार दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।
आयुष्मान की पिछली सारी फिल्में (अंधाधुन, बधाई हो और आर्टिकल 15) बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
'बधाई हो' के लिए तो आयुष्मान को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद आयुष्मान ने अपनी फीस बढ़ा दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष्मान ने टेलीविजन विज्ञापनों के लिए अपनी फीस में इजाफा कर दिया है।
एड की फीस
आयुष्मान ने बढ़ाई अपनी फीस
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान ने अपनी फीस में तीन गुना का इजाफा कर दिया है।
पहले आयुष्मान विज्ञापनों के लिए 90 लाख से लेकर एक करोड़ तक चार्ज करते थे, लेकिन नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद आयुष्मान ने अपनी फीस बढ़ाकर 3.5 करोड़ रुपये कर दी हैं।
हाल ही में एक एड के लिए आयुष्मान को अप्रोच किया गया था जिसके लिए आयुष्मान ने 3.5 करोड़ की मांग की।
जानकारी
फिल्मों के लिए भी आयुष्मान बढ़ा सकते हैं अपनी फीस
मेकर्स ने आयुष्मान की इस डिमांड को मान लिया और इसके लिए अभिनेता ने मालाबार हिल्स में शूट कर लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि आयुष्मान अपनी फीस फिल्मों के लिए भी बढ़ा सकते हैं।
फिल्म
'ड्रीम गर्ल' में आने वाले हैं नजर
वहीं, आयुष्मान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' है। यह उनकी इस साल की दूसरी रिलीज़ होगी।
उनकी आखिरी रिलीज़ 'आर्टिकल 15' होगी। 'आर्टिकल 15' में पुलिसवाले के किरदार को निभाने के बाद इसमें वह स्माल टॉउन बॉय के रोल में हैं।
'ड्रीम गर्ल' 13 सितंबर को रिलीज़ होगी।
इसमें आयुष्मान के साथ नुसरत बरुचा और अनु कपूर भी लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं।
अन्य प्रोजेक्ट्स
'शुभ मंगल सावधान' के सीक्वल में भी दिखेंगे आयुष्मान
'ड्रीम गर्ल' के अलावा आयुष्मान, साल 2017 में आई 'शुभ मंगल सावधान' के सीक्वल में भी नजर आने वाले हैं।
यह एक कॉमेडी फिल्म होगी। इसे आनंद एल राय डायरेक्ट करने वाले हैं। फिल्म का नाम 'शुभ मंगल ज्यादा सावाधान' होगा। खबरें यह भी हैं कि 2018 में आई फिल्म 'बधाई हो' के सीक्वल में भी आयुष्मान दिखाई देने वाले हैं।
बता दें कि 'बधाई हो' को सबसे ज्यादा मनोरंजन करने वाली फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।