Page Loader
आयुष्मान खुराना के पिता का निधन, अस्पताल में थे भर्ती
आयुष्मान खुराना के पिता का निधन

आयुष्मान खुराना के पिता का निधन, अस्पताल में थे भर्ती

लेखन मेघा
May 19, 2023
03:40 pm

क्या है खबर?

मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। अभिनेता आयुष्मान खुराना के पिता और ज्योतिषाचार्य पी खुराना का आज सुबह चंडीगढ़ में निधन हो गया है। खुराना ह्रदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे, जिसके चलते वह 2 दिन से फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। आज शाम करीब 5:30 बजे मणिमाजरा श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद से ही इंडस्ट्री और प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है।

बयान

परिवार की ओर जारी किया गया बयान

अपारशक्ति खुराना के प्रवक्ता की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर पंडित खुराना के निधन की पुष्टि की गई है। उनकी ओर से जारी किए गए बयान में लिखा है, 'हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि आयुष्मान और अपारशक्ति के पिता ज्योतिषी पी खुराना का आज सुबह 10:30 बजे मोहाली में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। हम व्यक्तिगत नुकसान के इस समय में आप सभी की प्रार्थना और समर्थन चाहते हैं।'

विस्तार

वेंटिलेटर पर थे पंडित खुराना

खबरों की मानें तो पंडित खुराना वेंटिलेटर पर थे और आज सुबह उनकी हालत बिगड़ी, जिसके बाद उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि आज ही आयुष्मान को पंजाब विश्वविद्यालय में उपराष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी किया जाना था। आयुष्मान और अपारशक्ति दोनों भाई अपने पिता के बेहद करीब थे। दोनों अक्सर अपने पिता के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते थे। इसके साथ ही वह अपनी सफलता का श्रेय भी पिता को ही देते थे।

विस्तार

कई किताबें लिखीं और शो भी किया होस्ट

पंडित खुराना ज्योतिष के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता के लिए जाने जाते थे और उन्होंने इस विषय पर कई किताबें भी लिखी थीं। उनके इस ज्ञान ने ही उन्हें ज्योतिष क्षेत्र में अपार सम्मान दिलाया था। इसके अलावा पंडित खुराना टीवी चैनल जी पंजाब, हरियाणा, हिमाचल पर 'ज्योतिष समाधान' नाम से एक शो को भी होस्ट किया करते थे। इस शो में वह लोगों की समस्याओं को सुनते थे और फिर उन्हें समाधान बताते थे।

विस्तार

पिता के कहने पर आयुष्मान ने नाम में किया था बदलाव 

आयुष्मान अपने पिता की हर बात मानते थे और ऐसे में पिता के कहने पर ही उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया था। पिता का कहना था कि ऐसा करने से उनके करियर में फायदा होगा। इतना ही नहीं आयुष्मान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह चंडीगढ़ में ही रहना चाहते थे, लेकिन उनके पिता ने उन्हें मुंबई भेजा था। वह हमेशा से कहते थे कि मेरा बेटा एक दिन बड़ा स्टार बनेगा।