Page Loader
आयुष्मान खुराना ने 'एन एक्शन हीरो' की असफलता पर दी प्रतिक्रिया, कहा- वो बुरा वक्त था
आयुष्मान खुराना ने 'एन एक्शन हीरो' की असफलता पर दी प्रतिक्रिया (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ayushmannk)

आयुष्मान खुराना ने 'एन एक्शन हीरो' की असफलता पर दी प्रतिक्रिया, कहा- वो बुरा वक्त था

Jul 11, 2023
03:40 pm

क्या है खबर?

2 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। आलम यह रहा कि 40 करोड़ रुपये के लागत में बनी इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर महज 11.3 करोड़ रुपये कमाए। इसका निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर ने किया था। अब आयुष्मान ने पहली बार 'एन एक्शन हीरो' की असफलता पर प्रतिक्रिया दी है। गौरतलब है कि 'एन एक्शन हीरो' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

बयान

बाद में फिल्म को खूब प्यार मिला- आयुष्मान 

एक न्यूज पोर्टल संग बातचीत के दौरान आयुष्मान ने कहा, "मुझे लगता है कि वह एक बुरा समय था। 'एन एक्शन हीरो' को बाद में बहुत प्यार मिला। मैं ये विकल्प चुनता रहूंगा। मुझे यकीन है कि थिएटर होंगे और हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।" आयुष्मान आने वाले दिनों में 'ड्रीम गर्ल 2' में अभिनय करते नजर आएंगे। इसमें अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। यह फिल्म 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।