Page Loader
पिता को याद कर भावुक हुए आयुष्मान खुराना, कहा- पापा बहुत करीब हैं 
पिता पी खुराना को याद कर भावुक हुए आयुष्मान खुराना (तस्वीर: इंस्टा/@ ayushmannk)

पिता को याद कर भावुक हुए आयुष्मान खुराना, कहा- पापा बहुत करीब हैं 

May 25, 2023
05:24 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आयुष्मान खुराना के पिता और ज्योतिषाचार्य पी खुराना अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने 19 मई को अंतिम सांस ली और हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया। अब गुरुवार को अपने पिता को याद कर आयुष्मान ने एक भावुक कर देने वाला नोट साझा किया है। इसके साथ आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह भाई अपारशक्ति खुराना और मां समेत पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं।

पोस्ट

पिता जैसा बनने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है पिता से- आयुष्मान 

आयुष्मान ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मां का ख्याल रखना और हमेशा साथ रहना। पिता जैसा बनने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है अपने पिता से। पहली बार ऐसा महसूस हो रहा है कि पापा बहुत दूर और बहुत करीब हैं हमारे। आपकी परवरिश, प्यार, सेंस ऑफ ह्यूमर और सबसे खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया। जय-जय।' गौरतलब है कि ज्योतिषाचार्य पी खुराना पिछले लंबे वक्त से ह्रदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें