Page Loader
आयुष्मान खुराना की 'विक्की डोनर' सिनेमाघरों में दोबारा हो रही रिलीज, जानिए कब देख पाएंगे फिल्म
'विक्की डोनर' सिनेमाघरों में दोबारा हो रही रिलीज (तस्वीर: एक्स/@snigdhasur)

आयुष्मान खुराना की 'विक्की डोनर' सिनेमाघरों में दोबारा हो रही रिलीज, जानिए कब देख पाएंगे फिल्म

Apr 07, 2025
05:56 pm

क्या है खबर?

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने साल 2012 में फिल्म 'विक्की डोनर' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने स्पर्म डोनर का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। शूजित सरकार ने इसका निर्देशन किया था। अब लगभग 13 साल बाद 'विक्की डोनर' सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने जा रही है। आइए जानें आप यह फिल्म फिर से सिनेमाघरों में कब देख पाएंगे।

रिलीज तारीख

इन फिल्मों से होगा सामना 

'विक्की डोनर' को 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में एक बार फिर से रिलीज किया जाएगा। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना अक्षय कुमार की 'केसरी: चैप्टर 2' और संजय दत्त की 'द भूतनी' से होगा। 'विक्की डोनर' में यामी गौतम और अन्नू कपूर जैसे कलाकार भी नजर आए थे। 4 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 68.32 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट