विक्रमादित्य मोटवाने ने संभाली सौरव गांगुली की बायोपिक के निर्देशन की कमान- रिपोर्ट
पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक की जबरदस्त चर्चा हो रही है। इसमें दिग्गज अभिनेता आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। लव रंजन और अंकुर गर्ग मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। अब खबर है कि बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने ने सौरव की बायोपिक के निर्देशन की कमान अपने हाथों में ली है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
सामने आई ये रोचक जानकारी
पीपिंगमून के साथ खास बातचीत में फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा, "निर्माता लव रंजन और अंकुर गर्ग मिलकर सौरव गांगुली की बायोपिक बना रहे हैं। इसका निर्देशन विक्रमादित्य मोटवाने करने वाले हैं। गांगुली की तरह बाएं हाथ के बल्लेबाज आयुष्मान भी उनकी बायोपिक के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं। फिल्म की आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी।" विक्रमादित्य को 'उड़ान', 'लुटेरा', 'भावेश जोशी सुपरहीरो' और 'जुबली' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
फिल्म में दिखेगा शुरुआती जिंदगी से लेकर BCCI अध्यक्ष बनने तक का सफर
गांगुली ने पिछले साल बायोपिक बनने की घोषणा की थी। इसमें गांगुली की शुरुआती जिंदगी से लेकर उनके BCCI अध्यक्ष बनने तक के सफर को फिल्माया जाएगा। यह फिल्म कब रिलीज होगी, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान अगले महीने से फिल्म की तैयारी शुरू कर सकते हैं। सूत्र की मानें तो इसके लिए 200 से 250 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।