
आयुष्मान खुराना का एक और गाना आएगा, म्यूजिक वीडियो 'रातां कालियां' का ऐलान
क्या है खबर?
मशहूर फिल्म निर्माता और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने अपने नए म्यूजिक वीडियो 'रातां कालियां' का ऐलान किया है।
इस गाने को आयुष्मान खुराना ने अपनी आवाज दी है।
इससे पहले वह 'मिट्टी दी खुशबू', 'यही हूं मैं', 'चान किठन' जैसे गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं।
इस गाने को गुरप्रीत सैनी और गौतम जी शर्मा द्वारा लिखा गया गया है, जबकि 'रातां कालियां' को रोचक कोहली ने कंपोज किया है।
बयान
भूषण ने कही ये बात
बॉलीवुड हंगामा को भूषण ने कहा, "आयुष्मान भारत के बेहतरीन कलाकार हैं और हम सभी चाहते हैं कि वह अधिक से अधिक गाने गाएं क्योंकि लोग उनके गीतों को पसंद करते हैं।"
आयुष्मान ने कहा, "संगीत ने मुझे हमेशा कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया है। मैं अपने नए गाने 'रातां कालियां' को लेकर बहुत उत्साहित हूं। इसे मेरे दोस्त रोचक कोहली ने कंपोज किया है।"
आयुष्मान 23 अप्रैल को दुबई में एक संगीत समारोह में यह गाना गाएंगे।