Page Loader
आयुष्मान खुराना की सामाजिक मुद्दों पर बनीं ये फिल्में IMDb पर दिखा चुकीं कमाल
आयुष्मान खुराना की इन फिल्मों को मिली है सबसे ज्यादा रेटिंग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ayushmannk)

आयुष्मान खुराना की सामाजिक मुद्दों पर बनीं ये फिल्में IMDb पर दिखा चुकीं कमाल

Sep 14, 2024
01:20 pm

क्या है खबर?

आयुष्मान खुराना उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और अपने हुनर के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक शानदार गायक भी हैं, वहीं कविताएं लिखने में भी आयुष्मान माहिर हैं। 14 सितंबर को वह अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए इस मौके पर आयुष्मान की सामाजिक मुद्दों पर बनीं उन फिल्मों के बारे में जानें, जिन्हें IMDb पर शानदार रेटिंग मिली है।

#1

'अंधाधुन'

शुरुआत करते हैं श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'अंधाधुन' से, जिसमें आयुष्मान ने एक नेत्रहीन संगीतकार का किरदार निभाया। उनकी यह फिल्म दिल-ओ-दिमाग पर एक खास छाप छोड़ जाती है। फिल्म में मानव अंग तस्करी के मुद्दे को छुआ गया है। राधिका आप्टे और तब्बू ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई। IMDb पर इस फिल्म को 8.2 रेटिंग मिली है। 32 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 456 करोड़ रुपये कमाए थे।

#2

'बधाई हो'

इस फिल्म में आयुष्मान के साथ सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता, गजराज राव जैसे कलाकार नजर आए थे। 29 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। यह फिल्म माता-पिता के गर्भावस्था के विषय को पेश करती है। इसे IMDb पर 7.9 रेटिंग दी गई है। शारीरिक संबंध बनाने की क्या उम्र होनी चाहिए, इस विषय को बहुत ही शानदार तरीके से 'बधाई हो' में बताने की कोशिश की गई।

#3

'विक्की डोनर'

आयुष्मान की यह फिल्म नि:संतान दंपत्तियों को केंद्र में रखकर बनाई गई। फिल्म में उन्होंने एक स्पर्म डोनर का किरदार निभाया। यामी गौतम फिल्म की हीरोइन थीं। दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों को भी फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई थी। एक अलग विषय पर बनी इस फिल्म ने 4 राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए थे। इस फिल्म को IMDb पर 7.7 रेटिंग मिली है। 10 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने लगभग 68 करोड़ रुपये कमाए थे।

#4 और #5

'बाला' और 'ड्रीम गर्ल'

'बाला' में आयुष्मान समाज के खूबसूरती के पैमाने पर खरे नहीं उतरते, क्योंकि 25 की उम्र में ही वह गंजेपन का शिकार हो जाते हैं, जिसके चलते समाज में उनका खूब मजाक बनता है, लेकिन क्या बाहरी खूबसूरती ही व्यक्ति की असली पहचान है? 'बाला' यही सवाल उठाती है। इस फिल्म को IMDb पर 7.3 रेटिंग मिली है। उधर मजेदार कॉमेडी के साथ सामाजिक समस्याओं पर प्रकाश डालती आयुष्मान की ड्रीम गर्ल' को IMDb पर 7.0 रेटिग मिली है।