
बॉक्स ऑफिस: आयुष शर्मा की 'रुसलान' की हालत खास्ता, तीसरे दिन का कारोबार जान लीजिए
क्या है खबर?
सलमान खान के बहनोई और अभिनेता आयुष शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'रुसलान' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म को बीते शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही है।
फिल्म की दैनिक कमाई शुरुआत से लाखों में सिमटी हुई है।
अब 'रुसलान' की कमाई के तीसरे दिन का आंकड़े सामने आ गए हैं, जो बेहद निराशाजनक हैं।
बॉक्स ऑफिस
'रुसलान' मे तीसरे दिन कमाए इतने लाख रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'रुसलान' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 79 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.09 करोड़ रपये हो गया है।
'रुसलान' ने 55 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी।
दूसरे दिन फिल्म की कमाई में मामूली बढ़त देखने को मिली और इसने 75 लाख रुपये कमाए।
टिकट खिड़की पर 'रुसलान' का सामना 'बड़े मियां छोटे मियां' से हो रहा है।
रुसलान
सुश्री मिश्रा के साथ बनी है आयुष की जोड़ी
'रुसलान' का निर्देशन करण ललित बुटानी ने किया है तो वहीं राधामोहन इस फिल्म के निर्माता हैं।
इस फिल्म में आयुष की जोड़ी पहली बार सुश्री मिश्रा के साथ बनी है। जगपति बाबू और विद्या मालवदे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा है।
फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
यह आयुष के करियर की तीसरी फिल्म है। इससे पहले वह 'लवयात्री' और 'अंतिम' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।