Page Loader
आयशा टाकिया और उनके पति के साथ गोवा एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी, जानिए मामला
(तस्वीर- insta/@ayeshatakia)

आयशा टाकिया और उनके पति के साथ गोवा एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी, जानिए मामला

Apr 10, 2022
07:35 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री आयशा टाकिया ने अपनी खूबसूरती और अदाओं से ना जाने कितनों का दिल जीत लिया होगा। आज वह अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास अवसर पर उनके फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली खबर आई है। बताया जा रहा है कि आयशा और उनके पति फरहान आजमी के साथ गोवा एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई है। फरहान ने बताया कि गोवा एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के अधिकारियों ने उनके साथ बदतमीजी की है।

बयान

पुरुष अधिकारियों ने आयशा को टच करने की कोशिश की- फरहान

गोवा एयरपोर्ट की सुरक्षा की आलोचना करते हुए फरहान ने ट्विटर पर अपना दर्द साझा किया है। उन्होंने कहा कि दो सुरक्षा अधिकारियों ने उन पर नस्लवादी और सेक्सुअल कमेंट्स किए हैं। उनकी मानें तो पुरुष अधिकारियों ने उनकी पत्नी और अभिनेत्री आयशा को टच करने की कोशिश की। फरहान ने कहा कि वह एक आधिकारिक शिकायत दर्ज कराएंगे और जरूरत पड़ने पर इस मामले को अदालत में लेकर जाएंगे।

वाकया

गोवा से मुंबई लौटते वक्त हुआ यह वाकया

आयशा और फरहान हाल में गोवा से वापस मुंबई लौट रहे थे। इसी दरमियान उन्हें गोवा एयरपोर्ट पर रोक लिया गया और उनके साथ बदतमीजी की गई। फरहान ने अपने पोस्ट में CISF को टैग करते हुए लिखा, 'मैं मुंबई के लिए शाम 6:40 की फ्लाइट IndiGo6E 6386 में बैठ रहा था, तभी रेसिस्ट ऑफिसर्स आरपी सिंह, एके यादव, कमांडर राउत और एसपी कैटेगरी के सीनियर ऑफिसर बहादुर ने मेरा नाम पढ़ते ही मुझे मेरे परिवार से अलग कर दिया।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए आयशा के पति फरहान का ट्विटर पोस्ट

माफी

गोवा एयरपोर्ट ने फरहान से मांगी माफी

फरहान ने अपने एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'बात यहीं नहीं रुकी। सीनियर ऑफिसर बहादुर ने फिर CISF के एक गार्ड को इशारे से बुलाया, जो मेरी तलाशी के लिए एकदम तैयार था। इस रेसिस्ट गार्ड ने मेरी जेब चेक करते हुए मुझ पर बेहद घटिया सेक्सुअल कमेंट भी किया। मेरी जेब में सिर्फ 500 रुपए थे।' इस मामले को तूल पकड़ते देख गोवा एयरपोर्ट ने फरहान के पोस्ट पर कमेंट करके माफी मांग ली है।

जानकारी

गोवा एयरपोर्ट ने माफीनामे में क्या कहा?

गोवा एयरपोर्ट ने अपने माफीनामे में कहा, "यात्रा के दौरान आपको और आपके परिवार को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। कृपया निश्चिंत रहें, इस मामले की विधिवत जांच की जाएगी।"

करियर

2009 में फरहान से शादी के बाद फिल्मों से दूर हो गईं आयशा

फरहान सपा नेता अबू आजमी के बेटे हैं। फरहान और आयशा ने 1 मार्च, 2009 को सात फेरे लिए थे। शादी के बाद आयशा की सक्रियता फिल्मों में कम हो गई। 2013 में आयशा ने बेटे मीकेल आजमी को जन्म दिया था। बॉलीवुड में उन्‍होंने 'टार्जन द वंडर कार' से डेब्यू किया था। इसके लिए उन्हें बेस्‍ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था। आयशा की आखिरी रिलीज फिल्म 'मोड़' थी। उन्हें सलमान खान की फिल्म 'वांटेड' से भी खूब शोहरत मिली।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

बॉलीवुड के साथ ही आयशा तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। आयशा को तेलुगु फिल्म 'सुपर' के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था।