बॉक्स ऑफिस: '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' की कमाई में गिरावट, जानिए अब तक का कारोबार
क्या है खबर?
टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री अविका गौर ने फिल्म '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया है।
यह विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है।
इसको समीक्षकों द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं, वहीं फिल्म को भी टिकट खिड़की पर दर्शकों द्वारा कुछ खास पसंद नहीं किया जा रहा है।
सैकनिल्क के अनुसार, '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' ने अपनी रिलीज के चौथ दिन (सोमवार) 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
बॉक्स ऑफिस
फिल्म में नजर आ रहे हैं ये कलाकार
'1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' ने रिलीज के पहले दिन 1.48 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन फिल्म 1.85 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 2.09 करोड़ रुपये बटोरने में सफल रही।
अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.67 करोड़ रुपये हो गया है।
इसमें देव, बरखा बिष्ट, अमित बहल और अवतार गिल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
'1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' अदा शर्मा की फिल्म '1920' की फ्रैंचाइजी का पांचवां भाग है।