
'एवेंजर्स एंडगेम' ने रिलीज़ से पहले तोड़े कई रिकॉर्ड, टिकट की कीमत 35,000 रुपये तक पहुंची
क्या है खबर?
हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स' के तीनों भागों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।
इसका चौथी फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' इसी महीने सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
रिलीज के लगभग तीन हफ्ते पहले ही फैन्स में इसका काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।
इसका नतीजा यह है कि फिल्म के एडवांस टिकट की बिक्री ताबड़तोड़ जारी है।
आलम ये है कि ट्रैफिक के कारण टिकट बुकिंग साइट क्रैश हो गई है।
बुकिंग
'एवेंजर्स: एंडगेम' ने 'स्टार वार्स: द लास्ट जेडाई' के एडवांस टिकट को छोड़ा पीछे
फिल्म की टिकट बिक्री 'स्टार वॉर्स' की पिछली दो रिलीज़ को पीछे छोड़ काफी आगे निकल गई है।
बता दें कि टिकट्स की कीमत 34,000 रुपये ($500) तक पहुंच गई हैं।
अमेरिका की टिकट बेचने वाली वेबसाइट फैंडेन्गो और एटम का कहना है कि 'एवेंजर्स: एंडगेम' के टिकट संख्या ने पहले ही दिन 'स्टार वार्स: द लास्ट जेडाई' की टिकट सेल को पीछे छोड़ दिया।
हालांकि, वेबसाइट द्वारा टिकट्स की बिक्री के आंकड़ों के खुलासे नहीं किए गए।
रिकॉर्ड
छह घंटे में तोड़ा पिछला रिकॉर्ड
टिकट बेचने वाली वेबसाइट फैंडेंगो के मैनेजिंग एडिटर एरिक डेविस ने कहा कि 'एवेंजर्स: एंडगेम' के टिकट की सेल ने उम्मीदों को पार कर 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकन्स' को पीछे छोड़ दिया है।
एरिक ने बताया कि इससे पहले वेबसाइट पर सबसे ज्यादा 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकन्स' के टिकट 24 घंटे में बिके थे।
'एवेंजर्स: एंडगेम' ने इस रिकॉर्ड को मात्र छह घंटे में तोड़ दिया है।
जानकारी
मोबाइल टिकट सर्विस में बनाया फिल्म ने रिकॉर्ड
वहीं, अमेरिका की दूसरी वेबसाइट एटम का कहना है कि फिल्म ने टिकट सर्विसिंग सेवा में रिकॉर्ड बनाया है। 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वार' की अपेक्षा 'एवेंजर्स: एंडगेम' के पहले एक घंटे में तीन गुना टिकट बिके हैं।
सोशल मीडिया
डायरेक्टर्स ने खबर पर खुशी जताते हुए किया ट्वीट
फिल्म के डायरेक्टर्स जो रूसो और एंथनी रूसो ने टिकट सेल के मामले में फिल्म द्वारा रिकॉर्ड बनाए जाने की खबर का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
फिल्म द्वारा रिलीज से पहले रिकॉर्ड बनाए जाने पर रूसो ब्रदर्स ने खुशी जाहिर की है।
उन्होंने इस पर ट्वीट कर लिखा, "अविशवसनीय, तुम लोग बहुत कमाल के हो। #WhateverItTakes"
ट्विटर पोस्ट
रूसो ब्रदर्स का ट्वीट
Unbelievable. You guys are awesome. #WhateverItTakes pic.twitter.com/6GgZnqsZOb
— Russo Brothers (@Russo_Brothers) April 2, 2019
फिल्म
26 अप्रैल को रिलीज़ होगी फिल्म
मार्वेल की अगली मेगामूवी मानी जा रही 'एवेंजर्स एंडगेम' 26 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।
'एवेंजर्स एंडगेम' में मार्वेल सीरीज के तकरीबन 22 फिल्मों के सुपरहीरोज को एक साथ एक जगह नजर आएंगे।
फिल्म को लेकर अब तक कई थ्योरी सामने आ चुकीं हैं।
इसमें एंथनी और जो के साथ ही रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफ्फालो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन, जेरिस रेनर, डॉन चीडल, पॉल रुड, करेन गिलन जैसे बड़े स्टार्स का नाम शामिल हैं।
प्रमोट
फिल्म को प्रमोट करने भारत आए रूसो
'एवेंजर्स एंडगेम' को प्रमोट करने डायरेक्टर जो रूसो मंगलवार को मुंबई आए थे।
उन्होंने भारत आने का कारण यह बताया कि इस फिल्म के माध्यम से भारत के उनके प्रशंसकों को आभार व्यक्त करना चाहते थे कि उन्होंने एवेंजर्स सीरीज को इतना प्यार दिया।
बता दें कि फिल्म के लिए हिंदी, तेलुगू और तमिल में गाना ए आर रहमान ने कंपोज किया। मीडिया से बातचीत में जो ने रहमान द्वारा निर्मित म्यूजिक की भी प्रशंसा की।