क्या 'अवतार' के रिकॉर्ड को तोड़कर दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनेगी 'एवेंजर्स: एंडगेम'?
फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। रिलीज़ से पहले ही फिल्म ने काफी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। बॉक्स ऑफिस पर इसकी अब भी ताबड़तोड़ कमाई जारी है। वहीं, ओपनिंग वीकेंड में 1.2 बिलियन डॉलर (लगभग 8,355 करोड़ रुपये) की कमाई करते हुए 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने यूएस, कनाडा जैसे कई देशों के रिकॉर्ड तोड़ डाले। रिलीज़ के चौथे हफ्ते इसने लगभग 3 करोड़ डॉलर की कमाई की। लेकिन अब भी फिल्म एक मामले में 'अवतार' से पीछे है।
'अवतार' ने की थी लगभग 278 करोड़ डॉलर की कमाई
जहां यूएस बॉक्स ऑफिस पर 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने 'अवतार' को हरा दिया वहीं, दुनिया भर में 'एवेंजर्स: एंडगेम' अब भी कमाई के मामले में 'अवतार' से पीछे है। साल 2009 में आई जेम्स कैमरून की 'अवतार' ने दुनियाभर में लगभग 278 करोड़ डॉलर की कमाई थी। 'एवेंजर्स: एंडगेम' की जबरदस्त कमाई के बाद माना जा रहा था कि यह 'अवतार' का रिकॉर्ड तोड़ देगी। लेकिन चौथे हफ्ते तक आते-आते इसकी कमाई धीमी पड़ गई।
'एवेंजर्स: एंडगेम' ने अब तक की 261 करोड़ डॉलर की कमाई
'एवेंजर्स:एंडगेम' ने अब तक लगभग 261 करोड़ डॉलर की कमाई कर ली है। ऐसे में 'एवेंजर्स:एंडगेम', कमाई के मामले में 'अवतार' से अब भी 17 करोड़ डॉलर पीछे है। फिल्म की गति को देखते हुए माना जा रहा है कि 'एवेंजर्स:एंडगेम', के दस साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकाम हो सकती है। ऐसे में इसे देखते हुए फैन्स द्वारा फिल्म के लिए सोशल मीडिया पर एक कैंपेन शुरू किया गया है।
फैन्स ने ट्विटर पर शुरू किया कैंपेन
मार्वल्स के फैन्स ने ट्विटर पर कैंंपन शुरू किया है। फैन्स #BeatAvatar के साथ-साथ #WatchEndgame हैशटैग का इस्तेमाल कर ट्वीट कर रहे हैं। ट्विटर पर कई फैन्स ने इस हैशटैग के साथ ट्वीट किए हैं।
ट्विटर यूजर का ट्वीट
ट्विटर यूजर मार्क जॉर्डन का ट्वीट
भारत में 'एवेंजर्स:एंडगेम' ने बनाए ये रिकॉर्ड
बता दें 'एवेंजर्स:एंडगेम' भारत में अब तक सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनिंग फिल्म है। इसके पहले यह रिकॉर्ड 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' के नाम था। 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके अलावा यह भारत में पहले दिन कमाई करने वाली दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है। पहला रिकॉर्ड 'बाहूबली' के नाम है जिसने ओपनिंग वाले दिन 121 करोड़ रुपये कमाए थे। आमिर की 'ठ्ग्स ऑफ हिंदोस्तां' ने 52.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी।
'अवतार' का रिकॉर्ड 'एवेंजर्स:एंडगेम' तोड़ पाएगी या नहीं!
बता दें कि फिल्म ने भारत में 360 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है। अब देखना यह होगा कि 'एवेंजर्स:एंडगेम', 'अवतार' के रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं!