
बॉक्स ऑफिस पर 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने किए कई रिकॉर्ड ध्वस्त, दो दिन में कमाए 2,130 करोड़
क्या है खबर?
हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है।
फिल्म को लेकर दुनियाभर में क्रेज बना हुआ है।
इसने रिलीज़ से पहले ही कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए दुनियाभर में रुपये 1,186 की कमाई की।
फिल्म ने 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकन्स' के प्रीव्यू शो की कमाई के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
जानकारी
प्रीव्यू शो में कमाए 419 करोड़ रुपये
दरअसल, साल 2015 में प्रीव्यू शो में 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकन्स' ने 398 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने गुरुवार को प्रीव्यू शो में 419 करोड़ रुपये कमाए।
आंकड़ा
दो दिन में कमाए 2,130 करोड़ रुपये
कई रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने दो दिन में 2,130 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह आंकड़ा सच में बहुत जबरदस्त है।
भारत में भी फिल्म काफी अच्छा कर रही है।
फिल्म ने यूके में पहले दिन 104 करोड़ रुपये की कमाई की।
वहीं, फिल्म ने चीन में ओपनिंग वाले दिन सबसे ज्यादा कमाई की।
बता दें चीन में फिल्म ने 747 करोड़ रुपये कमाए की।
चीन में फिल्म ने अब तक कुल 1,075 करोड़ कमा लिए हैं।
कलेक्शन
भारत में की इतनी कमाई
वहीं, बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली है।
इस फिल्म ने मुंबई में करीब 14 करोड़ की कमाई की, जबकि दक्षिण भारत में 16 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है।
अनुमान यही लगाया जा रहा था कि 'एवेंजर्स एंडगेम' आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी। लेकिन अभी तक यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
मार्वल स्टूडियोज की 22वीं फिल्म है 'एवेंजर्स: एंडगेम'
जानकारी
भारत में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने के रिकॉर्ड 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के नाम
बता दें कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने के रिकॉर्ड आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' का है। पहले दिन 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' ने 52.25 करोड़ रुपये कमाए थेे। आमिर खान की इस फिल्म ने बाहुबली के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
कहानी
फिल्म को मिल रहे अच्छे रिव्यूज
'एवेंजर्स एंडगेम' को लगातार दर्शकों और क्रिटिक्स का प्यार मिल रहा है।
लगभग हर एक ने फिल्म को अच्छा रिव्यू दिए हैं।
फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श और रमेश बाला दोनों ने ही पांच स्टार दिए हैं।
तरण आदर्श ने फिल्म को मार्वल्स बताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'ये मचअवेटेड मूवी लोगों की उम्मीदों से बढ़कर है। इमोशन, ह्यूमर और बहुत सारे सरप्राइज। बॉक्स ऑफिस पर सुनामी के लिए तैयार रहें।'
वहीं, रमेश बाला ने मूवी को परफेक्ट एंटरटेनर बताया है।
ट्विटर पोस्ट
तरण आदर्श का ट्वीट
#OneWordReview…#AvengersEndgame: MARVEL-OUS.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 25, 2019
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️
The hugely-anticipated film exceeds the humongous expectations... Emotional, humorous, lots and lots of surprises in store... Get ready for a Tsunami at the Boxoffice. #AvengersEndgameReview pic.twitter.com/DW6SQNiEFq
डायरेक्ट
शुक्रवार को रिलीज हो गई फिल्म
बता दें कि मार्वल स्टूडियो की मल्टी स्टारर फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' भारत में शुक्रवार को रिलीज़ हो गई हैं।
फिल्म को जो और रूसो ने डायरेक्ट किया है।
इसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफ्फालो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन, जेरिस रेनर, डॉन चीडल, पॉल रुड, करेन गिलन जैसे बड़े स्टार्स दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म में तकरीबन 22 फिल्मों के सुपरहीरोज एक साथ दिख रहे हैं।
फिल्म, 'एवेंजर्स इन्फिनिटी वार्स' का दूसरा भाग है।
इंस्टाग्राम पोस्ट