भारत सहित दुनियाभर में 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने तोड़ डाले ये दस बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। रिलीज़ से पहले ही फिल्म में काफी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। बॉक्स ऑफिस पर इसकी ताबड़तोड़ कमाई जारी है। वहीं, ओपनिंग वीकेंड में 1.2 बिलियन डॉलर (लगभग 8,355 करोड़ रुपये) की कमाई करते हुए 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने यूएस, कनाडा जैसे कई देशों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। इसके अलावा जानते हैंं ऐसे दस बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड जो इस फिल्म ने भारत के साथ-साथ अन्य देशोें में भी तोड़ दिए हैं।
भारत की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम'
भारत में फिल्म ने अब तक 157.20 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि फिल्म की ग्रॉस कमाई 187.14 करोड़ रुपये है। इसने हिंदी फिल्म के ओपनिंग वीकेंड के सारे कलेक्शन रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। यह भारत में पहले दिन कमाई करने वाली दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। पहला रिकॉर्ड 'बाहूबली' के नाम है जिसने ओपनिंग वाले दिन 121 करोड़ रुपये कमाए थे। आमिर की 'ठ्ग्स ऑफ हिंदोस्तां' ने 52.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी।
भारत में सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनिंग फिल्म बनी 'एवेंजर्स: एंडगेम'
फिल्म, भारत में अब तक सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनिंग बनी है। इसके पहले यह रिकॉर्ड 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' के नाम था। 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके अलावा दुनिया में भी पहले दिन सबसेे बड़ी ओपनिंग 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने की है। बता दें फिल्म नेओपनिंग वीकेंड में 1.2 बिलियन डॉलर (लगभग 8,355 करोड़ रुपये) की कमाई की है। इसके पहले 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' ने 640 मिलियन डॉलर (लगभग 4,500 करोड़ रुपये) कमाए थे।
एक बिलियन डॉलर के आंकड़ें को पांच दिन में किया पार
'एवेंजर्स: एंडगेम', सबसे तेजी से एक बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने एक बिलियन का आंकड़ा पांच दिन में छू लिया, जबकि 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' को इसे पार करने में 11 दिन लगे थे।
चीन और उत्तरी अमेरिका में बनी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म
फिल्म ने चीन में 330.5 मिलियन डॉलर (लगभग 2,300 करोड़ रुपये) की कमाई पांच दिन में कर ली। 'एवेंजर्स: एंडगेम', चीन में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं, 107.8 मिलियन डॉलर की ओपनिंग के साथ फिल्म ने रिकॉर्ड बनाया। चीन के अलावा उत्तरी अमेरिका में भी फिल्म ने सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया है। इस फिल्म ने पहले दिन 350 मिलियन डॉलर (लगभग 2,450 करोड़ रुपये) की कमाई की है।
44 देशों में बनी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म
उत्तरी अमेरिका के बाहर 859 मिलियन डॉलर (लगभग 6,000 करोड़ रुपये) की कमाई कर फिल्म ने 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इसके अलावा फिल्म ने आईमैक्स के दुनियाभर में ओपनिंग वाले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने 44 देशों में सबसे बड़ी ओपनिंग के रिकॉर्ड बनाए हैं। इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, चीन, कोरिया, ब्राजील, मेक्सिको, अर्जेंटीना और स्पेन जैसे कई बड़े देश शामिल हैं।