
'अवतार 2' ने 'टाइटैनिक' को पछाड़ा, बनी दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म
क्या है खबर?
पिछले साल 16 दिसंबर को रिलीज हुई जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई थी और कमाई के मामले में यह पहले ही कई हॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।
अब फिल्म ने कमाई के मामले में साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'टाइटैनिक' को पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल, 'टाइटैनिक' को पछाड़ते हुए 'अवतार 2' दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई वाली तीसरी फिल्म बन गई है।
रिकॉर्ड
भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है 'अवतार 2'
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में 'अवतार' (292.3 करोड़ डॉलर), 'एवेंजर्स: एंडगेम' (279.9 करोड़ डॉलर), 'अवतार 2' (224.4 करोड़ डॉलर), 'टाइटैनिक' (224.3 करोड़ डॉलर) और 'स्टार वार्स: फोर्स अवेकन्स' (207.1 करोड़ डॉलर) शामिल हैं।
इससे पहले 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (378 करोड़ रुपये) भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा चुकी हैं। अभी तक यह रिकॉर्ड 2019 में आई फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' (367 करोड़ रुपये) के नाम था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
#AvatarTheWayOfWater overtakes #Titanic to become All-time No.3 movie in the world..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 20, 2023
All-time Top 5 :
1. #Avatar - $ 2.923 Billion
2. #AvengersEndgame - $2.799 Billion
3. #AvatarTheWayOfWater - $2.244 B
4. #Titanic - $2.243 B
5. #StarwarsTheForceAwakens - $2.071 Billion