Page Loader
'अवतार 2' ने छुआ 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा, क्या तोड़ पाएगी 'एवेंजर्स एंडगेम' का रिकॉर्ड?
बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है 'अवतार 2' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@avatar)

'अवतार 2' ने छुआ 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा, क्या तोड़ पाएगी 'एवेंजर्स एंडगेम' का रिकॉर्ड?

Jan 01, 2023
08:35 pm

क्या है खबर?

जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने रिलीज के 15 दिन में कुल 316.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' जल्द ही भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन जाएगी।

बॉक्स ऑफिस

क्या 'अवतार 2' तोड़ पाएगी 'एवेंजर्स एंडगेम' का रिकॉर्ड?

'अवतार 2', भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हॉलीवुड फिल्म बन गई है। 'अवतार 2' अब तक 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' (कमाई- 227.43 करोड़), 'द जंगल बुक' (कमाई- 188 करोड़) और 'द लॉयन किंग' (कमाई- 158.71 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। बता दें, भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड 'एवेंजर्स एंडगेम' (कमाई- 373.22 करोड़) के नाम पर दर्ज है। माना जा रहा है कि 'अवतार 2' इस हफ्ते यह रिकॉर्ड तोड़ देगी।

बॉक्स ऑफिस

बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ आगे निकली 'अवतार 2'

'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने कमाई के मामले में हॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड की भी कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। 'अवतार 2' पहले फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (कमाई- 247 करोड़), 'दृश्यम 2' (कमाई- 229.54 करोड़), 'भूल भुलैया 2' (कमाई- 181.75 करोड़) और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (कमाई- 126.50 करोड़) से आगे निकली थी। वहीं अब, 'अवतार 2' ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (कमाई- 254 करोड़) को भी पछाड़ दिया है।

फिल्म

2024 में आएगी 'अवतार 3'

अवतार का अगला पार्ट अब साल 2024 में रिलीज होगा। अमर उजाला से हुई बातचीत के दौरान जेम्स ने बताया था कि "अवतार 3 में हम 'आग' के बारे में बहुत कुछ दिखाने वाले हैं। हमने वायु पर आधारित फिल्म (अवतार) 2009 में रिलीज की थी। जल केंद्रित फिल्म (अवतार: द वे ऑफ वाटर) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और आग पर आधारित 'अवतार 3' अगले साल रिलीज होगी।"

बॉक्स ऑफिस

'अवतार' ने की थी इतने करोड़ की कमाई

'अवतार' ने दुनियाभर में 20,278 करोड़ की कमाई कर 'टाइटैनिक' (14,147 करोड़) का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। 10 साल तक 'अवतार' का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया। फिर 'एवेंजर्स एंड गेम' (20,332 करोड़) के मेकर्स ने फिल्म को दो बार रिलीज कर 'अवतार' का रिकॉर्ड तोड़ दिया। साल 2020 में मेकर्स ने 'अवतार' को चीन में रिलीज किया और 89.40 करोड़ का कारोबार किया। दुनियाभर में कुल 20,368 करोड़ कलेक्शन कर 'अवतार' ने 'एवेंजर्स एंडगेम' को पछाड़ दिया।