Page Loader
जेम्स कैमरून की 'अवतार: फायर एंड ऐश' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म 
'अवतार: फायर एंड ऐश' में नए विलेन की एंट्री (तस्वीर: एक्स/@officialavatar)

जेम्स कैमरून की 'अवतार: फायर एंड ऐश' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म 

Jul 22, 2025
10:43 am

क्या है खबर?

निर्देशक जेम्स कैमरून की दुनियाभर में लोकप्रिय फिल्म फ्रेंचाइजी 'अवतार' की तीसरी किस्त का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। इस फिल्म के दोनों भागों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था और फिल्म ने कमाई में नए कीर्तिमान स्थापित किए। अब निर्माताओं ने 'अवतार: फायर एंड ऐश' का नया पोस्टर जारी कर दिया है। इसके साथ फिल्म की रिलीज तारीख का भी ऐलान हो गया है।

तारीख

19 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

'अवतार: फायर एंड ऐश' को 19 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, वहीं फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज होगा। इसका ट्रेलर 'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' के साथ सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा। फिल्म में नए विलेन वरंग की एंट्री हो गई है, जिसका किरदार अभिनेता ऊना चैपलिन ने निभाया है। पोस्टर में उनका धांसू अवतार दिख रहा है। साल 2009 में आई 'अवतार' को अब तक की सबसे बेहतरीन साइंस-फिक्शन फिल्मों में गिना जाता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर