13 साल बाद आएगी 'अवतार 2', नाम के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान
क्या है खबर?
दर्शक बेसब्री से 2009 में रिलीज हुई सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार उनका यह इंतजार खत्म हुआ। जल्द ही इसका ट्रेलर और फिल्म दर्शकों के बीच होगी।
फिल्म के सीक्वल के नाम से पर्दा हटने के साथ इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। सोशल मीडिया पर 'अवतार' के प्रशंसक इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा से फूले नहीं समा रहे हैं।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
ऐलान
फिल्म का नाम है 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर'
सीक्वल का नाम 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way of Water)' है।
इसका ट्रेलर फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज' के साथ 6 मई, 2022 को सिनेमाघरों में ही रिलीज किया जाएगा।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर सीक्वल के नाम की घोषणा के साथ बताया कि 'अवतार 2' इसी साल 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि सीक्वल से पहले 20वीं सेंचुरी स्टूडियो पहली 'अवतार' को 23 सितंबर को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करेगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तरण आदर्श का ट्वीट
THE WAIT IS OVER... 'AVATAR' TITLE + LOGO UNVEILS, INDIA RELEASE DATE FINALISED...
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 28, 2022
⭐ #JamesCameron's next directorial is titled #Avatar: #TheWayOfWater
⭐ #India release: 16 Dec 2022
⭐ The studio will re-release #Avatar in theatres on 23 Sept 2022#AvatarTheWayOfWater pic.twitter.com/OPbO0BdEhq
रिपोर्ट
160 भाषाओं में रिलीज होगा सीक्वल
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सीक्वल दुनियाभर में 160 भाषाओं में रिलीज होगा। इसके जरिए फिर दर्शकों को विजुअल ट्रीट मिलने वाली है।
सीक्वल में पहले पार्ट की तरह सैम वर्थिंगटन, जो सलदाना, स्टीफन लांग, केट विंसलेट, विन डीजल, क्लिफ कर्टिस और एडी फाल्को अहम भूमिका में नजर आएंगे।
इसमें सैम और जो सलदाना की जिंदगी का एक नया अध्याय दिखाया जाएगा, क्योंकि वे अब माता-पिता बन गए है।
सीक्वल 1,900 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Whether on Earth or Pandora, celebrate the beauty of our worlds with #DisneyPlus. 💙 #EarthMonth pic.twitter.com/HhKtn2UBuK
— Disney+ (@disneyplus) April 21, 2022
स्तर
विजुअल्स को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी फिल्म
फिल्म की कुछ झलकियां सामने आई हैं, जिन्हें देख हर किसी ने यही कहा है कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर विजुअल्स को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
'अवतार 2' के फुटेज में पेंडोरा के अलग क्षेत्रों को दिखाया गया है। पेंडोरा, अल्फा सेंटॉरी सिस्टम में गैस विशाल पॉलीफेमस का पृथ्वी जैसा रहने योग्य एक्स्ट्रासोलर चंद्रमा है।
जो फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, उनमें नावी को व्हेल जैसी विशाल मछलियों से बात करते हुए दिखाया गया है।
बयान
क्या बोले फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून?
फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक जेम्स कैमरून ने कहा, "अवतार के पहले पार्ट के साथ हम बड़े पर्दे की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए निकल पड़े थे। अब इसके दूसरे पार्ट के साथ हम उन सीमाओं को और भी आगे बढ़ा रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "3D, हाई डायनमिक रेंज, हाइयर फ्रेम रेट और ज्यादा व बेहतर रिजॉल्यूशन के साथ हमारी फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स इस बार वास्तविकता के और ज्यादा करीब होंगे।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'अवतार' को ना सिर्फ दर्शकों ने पसंद किया, बल्कि समीक्षकों ने भी दिल से सराहा था। यह दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म ने सिनेमा की दुनिया में मेकिंग के चले आ रहे तरीकों को पलट दिया था।