'औरों में कहां दम था' को नसीब नहीं हो रहे दर्शक, आखिरी सांसे गिन रही फिल्म
क्या है खबर?
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है।
पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म की दैनिक कमाई लाखों में सिमटी हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों में अपनी आखिरी सांसे गिनती नजर आ रही हैं।
उम्मीद थी कि वीकेंड पर 'औरों में कहां दम था' की कमाई में इजाफा होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अब फिल्म की कमाई के 10वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।
कलेक्शन
10वें दिन फिल्म के खाते में आए इतने लाख रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'औरों में कहां दम था' ने अपनी रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 56 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11.55 करोड़ रुपये हो गया है।
जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु महेश्वरी जैसे सितारों ने भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है।
'औरों में कहां दम था' के निर्देशक नीरज पांडे हैं। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
औरों में कहां दम था
अजय की फ्लॉप फिल्मों में शामिल हो गई यह फिल्म
लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत से बनी 'औरों में कहां दम था' अजय के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शामिल हो गई है।
अजय की पिछली फिल्म 'मैदान' थी, जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन फिल्म में अजय की अदाकारी की खूब तारीफ हुई।
'औरों में कहां दम था' में अजय और तब्बू की अधूरी प्रेम कहानी दिखाई गई है, जो ताउम्र पूरी नहीं हो पाती।