'औरों में कहां दम था' पहले ही दिन हुई बॉक्स ऑफिस पर ढेर, 'उलझ' भी बेदम
बीते शुक्रवार को 2 चर्चित फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। एक 'औरों में कहां दम था' और दूसरी फिल्म 'उलझ'। दोनों फिल्मों का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था और प्रचार भी खूब किया गया था। कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन करेंगी, लेकिन न तो दर्शकों ने फिल्मों की तारीफ की और ना समीक्षकों ने। अब इन दोनों फिल्मों के पहले दिन के कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।
पहले दिन महज 2 करोड़ रुपये बटोर पाई 'औरों में कहां दम था'
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'औरों में कहां दम था' ने पहले दिन 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म की कमाई वीकेंड में थोड़ी बढ़ने की संभावना है, लेकिन बहुत उम्मीद करना भी बेमानी होगी, क्योंकि फिल्म की शुरुआत काफी खराब है। अजय देवगन और तब्बू जैसे सितारे होने के बावजूद पहले दिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है। यह बीते कई सालों में अजय की सबसे कमजोर ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।
'उलझ' की भी खराब रही शुरुआत
दूसरी ओर जाह्नवी की फिल्म 'उलझ' ने पहले दिन महज 1.15 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इस फिल्म के शोज में भी दर्शक नदारद ही दिखे हैं। शनिवार और रविवार का दिन इस फिल्म के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होंगे। ये 2 दिन फिल्म का भविष्य तय करेंगे। किसी भी फिल्म के लिए उसका ओपनिंग डे कलेक्शन काफी अहम होता है। हालांकि, पहले दिन 'उलझ' और 'औरों में कहां दम था' दोनों ही फेल हो गई हैं।
दोनों फिल्मों के बारे में
'उलझ' में आदिल हुसैन, गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू जैसे सितारे नजर आए हैं। इसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया ने किया है। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी इतनी उलझी हुई है कि यह आपको पूरी तरह से उलझाकर रख देगी। उधर 'औरों में कहां दम था' के निर्देशक नीरज पांडे हैं। इसमें जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु महेश्वरी जैसे कलाकारों ने भी काम किया है। इसकी कहानी को भी दर्शकों ने नकार दिया है।
जल्द डूब जाएगी 'औरों में कहां दम था' और 'उलझ' की नैया?
कुल मिलाकार दोनों ही फिल्मों ने पहले दिन निराश किया है। इनकी कुल कमाई से भी अधिक 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार शुक्रवार को हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने किया। साफ है कि 'औरों में कहां दम था' और 'उलझ' दोनों को ही पहले वीकेंड के बाद सोमवार से लाखों की कमाई से संतोष करना पड़ सकता है। 'उलझ' का बजट 50 करोड़ तो 'औरों में कहां दम था' का बजट करीब 140 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।