फिल्म 'औरों में कहां दम था' की कमाई में दूसरे दिन मामूली बढ़त, 'उलझ' का हाल-बेहाल
सिनेमाघरों में बीते शुक्रवार यानी 2 अगस्त को 'औरों में कहां दम था' और 'उलझ' जैसी 2 फिल्में रिलीज हुईं। एक तरफ जहां 'औरों में कहां दम था' से अजय देवगन और तब्बू की रोमांटिक जाेड़ी दर्शकों के बीच आई, वहीं 'उलझ' से जाह्नवी कपूर ने सिनेमाघरों में वापसी की। जहां दोनों फिल्म की पहले दिन की कमाई ने सबको निराश किया, वहीं दूसरे दिन भी दोनों में से किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं किया।
दूसरे दिन बढ़ी कमाई
'औरों में कहां दम था' ने पहले दिन 1.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो उम्मीद से बहुत कम था। हालांकि, निर्माताओं के लिए राहत भरी खबर ये है कि इसे शनिवार को वीकेंड का थोड़ा फायदा मिला। फिल्म ने 2.15 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह से इसकी कुल कमाई 4 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि, 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म सिनेमाघरों में कितने दिन सांस ले पाएगी, ये कहना मुश्किल ही लग रहा है।
'उलझ' के कारोबार में मामूली बढ़त
2 अगस्त यानी ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.15 करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्म 'उलझ' ने दूसरे दिन शनिवार को 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ये अजय और तब्बू की फिल्म से भी पीछे चल रही है। फिल्म ने 2 दिन में कुल 2.9 करोड़ रुपये कमाए हैं। पहले दिन के मुकाबले कमाई में थोड़ा इजाफा जरूर है, लेकिन ये आंकड़ा इतना भी बड़ा नहीं है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी उम्मीद जग सके।
जानिए दोनों फिल्मों की कहानी और कलाकार
'उलझ' का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया ने किया है। इस फिल्म में गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू और आदिल हुसैन ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी IFS ऑफसर और साजिशों की है। उधर 'औरों में कहां दम था' के निर्देशक नीरज पांडे हैं। इसमें जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु महेश्वरी जैसे कलाकारों ने भी काम किया है। फिल्म में अजय और तब्बू की अधूरी प्रेम कहानी दिखाई गई है, जो ताउम्र पूरी नहीं हो पाती।
अजय-जाह्नवी की फिल्म पर भारी पड़ी 'डेडपूल एंड वुल्वरिन'
'औरों में कहां दम था' और 'उलझ' दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। इन दोनों ही फिल्मों पर पिछले हफ्ते रिलीज हुई 'डेडपूल एंड वुल्वरिन' हावी हो रही है। फिल्म ने 8वें दिन शुक्रवार को 4.25 करोड़ रुपये और 9वें दिन यानी जब दूसरे दिन अजय और जाह्नवी की फिल्म 3 करोड़ के अंदर सिमट गई, 'डेडपूल एंड वुल्वरिन' ने 7.5 करोड़ रुपये बटोर लिए। इसने भारत में कुल 101.65 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।