Page Loader
'जवान' के निर्देशक एटली बोले- दुनियाभर में 90 फीसदी से ज्यादा लोग शाहरुख के दीवाने हैं
'जवान' के निर्देशक एटली ने बताया शाहरुख खान के साथ काम करने का अनुभव

'जवान' के निर्देशक एटली बोले- दुनियाभर में 90 फीसदी से ज्यादा लोग शाहरुख के दीवाने हैं

Sep 18, 2023
10:57 am

क्या है खबर?

जहां इन दिनों फिल्म 'जवान' सुर्खियों में बनी हुई है, वहीं इसके कप्तान यानी निर्देशक एटली भी कम चर्चा में नहीं हैं। हर कोई इतनी बेहतरीन फिल्म निर्देशित करने के लिए उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है। अब एक बार फिर एटली लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं। हाल ही में उन्होंने 'जवान' और इसमें शाहरुख खान को निर्देशित करने पर बात की। आइए जानते हैं क्या कुछ बोले एटली।

तरीका

निर्देशन से पहले कलाकार को पढ़ते हैं एटली

इंडियन एक्सप्रेस से एटली ने शाहरुख के बारे में कहा, "मैं किसी भी अभिनेता को निर्देशित करने से पहले उसे पढ़ता हूं। अगर आपने 'जवान' देखी होगी तो पाया होगा कि शाहरुख सर से प्रशंसकों को जो कुछ भी उम्मीद है, वो फिल्म में है और जो कुछ उन्हें पिछले 30 सालों में करते हुए नहीं देखा गया है, वह भी 'जवान' में है।" उन्होंने कहा, "प्रशंसकों की कसौटी पर खरी उतरती इस फिल्म में एक नयापन भी है।"

सराहना

पढ़े शाहरुख की तारीफ में कसीदे

एटली ने कहा, "एक प्रशंसक के तौर पर मेरे लिए शाहरुख सर को निर्देशित करना काफी आसान रहा। शूटिंग के दौरान जब मैं मॉनिटर के सामने था तो सारी चीजें बढिया और संतुलित थीं। अब परिणाम हम देख ही रहे हैं।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि दुनिया में 90 फीसदी से ज्यादा लोग शाहरुख सर को पसंद करते हैं और जो लोग नहीं करते, हम उन्हें भी 'जवान' के साथ SRK सेना में शामिल कर देंगे।"

मतभेद

शाहरुख के साथ कभी नहीं हुए रचनात्मक मतभेद- एटली

जब एटली से पूछा गया कि क्या शूटिंग के दौरान शाहरुख से उनके रचनात्मक मतभेद हुए ताे इस पर उन्होंने जवाब दिया, "कोई रचनात्मक मतभेद नहीं थे। हमारे बीच कई रचनात्मक चर्चाएं हुईं। बेशक यह हर फिल्म में होता है।" उन्होंने कहा, "फिल्म का निर्माण कोई एक व्यक्ति नहीं करता। हमें हर तकनीशियन ये लेकर हर स्टार तक की बात सुननी होती है, क्योंकि हर किसी ने फिल्म के लिए अपना दिल और आत्मा लगाई है। अपना खून-पसीना बहाया है।"

सहमति

"हमारे बीच बहुत अच्छी समझ थी"

एटली बातचीत में बोले, "कभी ऐसा नहीं हुआ कि हमारी राय किसी मुद्दे पर न बन रही हो। शाहरुख सर अक्सर अपनी प्रतिक्रिया लेकर आते थे और मेरी अपनी राय होती थी। हम अक्सर एक-दूसरे की बात पर सहमत होते थे। हालांकि, उन्होंने ज्यादातर चीजें मुझ पर छोड़ दी थीं।" उन्होंने कहा, "मैं शाहरुख सर के लिए बहुत नया था, लेकिन उन्होंने कहा कि वह निर्देशक के लिए यह करेंगे। हमारे बीच बहुत अच्छी समझ थी। कभी असहमति नहीं थी।"

प्रतिक्रिया

'जवान' को मिले प्यार पर दी ये प्रतिक्रिया

'जवान' को मिले प्यार पर एटली बाेले, "मैं बहुत खुश हूं और मैं भगवान और दर्शकों को धन्यवाद देता हूं, लेकिन सफलता से ज्यादा मैं अपने घर जिम्मेदारी लेकर जा रहा हूं।" उन्होंने कहा, "जो लोग मेरा नाम भी नहीं जानते थे, वे भारत के हर हिस्से में, यहां तक ​​कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मेरी फिल्म को पसंद कर रहे हैं।" 'जवान' भारत में 500 करोड़ तो दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

एटली साउथ के जाने-माने निर्देशक, निर्माता और स्क्रीन राइटर हैं। उन्हें पहले तमिल फिल्मों के लिए जाना जाता था। 'जवान' से पहले उन्होंने अपने करियर में 'राजा रानी', 'थेरी', 'मर्सल' और 'बिगिल' जैसी 4 फिल्मों के निर्देशन की कमान संभालीं और चारों ही सफल रहीं।

पोल

आप 'जवान' के लिए इनमें से किसे ज्यादा नंबर देना चाहेंगे?